Rajasthan
Panchayati Raj Election-Counting-Politics-BJP-Congress-RLP- पंचायतीराज चुनाव का आज आयेगा परिणाम, कुछ देर में शुरू होगी मतगणना – News18 Hindi


सुबह 11 बजे तक चुनाव परिणाम आने शुरू हो जायेंगे.
Rajasthan News, 4-September-2021: राजस्थान के छह जिलों में पंचायतीराज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Elections) के लिये हुये मतदान के बाद आज मतगणना होगी. मतगणना को देखते हुये बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी के प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है. लेकिन पश्चिमी राजस्थान में दोनों प्रमुख पार्टियों को आरएलपी भी चुनौती दे रही है.
जयपुर. राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और दौसा समेत 6 जिलों में तीन चरणों में पंचायतीराज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Elections) के लिये हुये मतदान के बाद आज मतगणना (Counting) की होगी. मतगणना सभी संबंधित जिला मुख्यालयों पर सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी चुनाव मैदान में मुकाबले में है. इन छह जिलों में गहलोत सरकार के दो मंत्रियों और करीब एक दर्जन विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सुबह 11 बजे तक चुनाव परिणाम आने शुरू हो जायेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.