Rajasthan Police Crime News – रक्षाबंधन से ठीक पहले पांच साल की मासूम से हैवानियत, दस दिन तक रोती रही…. ऐसे खुला राज

परिवार मूल रुप से नई दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी विद्याधर नगर का मूल निवासी है।

जयपुर
फिर से एक हैवान ने एक मासूम बच्ची का जीवन बर्बाद कर दिया। साथ ही उसे इतना डरा दिया कि वह दस दिन तक अकेले में रोती बिलखती रही लेकिन मां या अन्य किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। बाद में जब बच्ची गुमसुम रहने लगी और बात बात में रोने लगी तो मां ने दबाव देकर उससे पूछताछ की। उसने जब मां को सारी कहानी सुनाई तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बाद में परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकार दी गई और केस दर्ज कराया गया। जांच कर रही विद्याधर नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। पोक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करने के बाद जांच आरपीएस अफसर को दी गई है। पुलिस ने बताया कि चार साल नौ महीने की बच्ची के साथ रेप किया गया। बच्ची ने विरोध किया तो उसे पीटा गया और बाद में यह भी कहा गया कि अगर इस बारे में किसी को बताया गया तो माता-पिता को मार दिया जाएगा।
11 अगस्त की इस वारदात के बाद बच्ची बेहद दर्द में रही और अपने माता-पिता से इस घटना को छुपाती रही। लेकिन आखिर उसका सब्र टूट गया और उसने मां के सामने पूरी घटना कह सुनाई। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता मेजर हैं और परिवार मूल रुप से नई दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी विद्याधर नगर का मूल निवासी है।