Entertainment
‘हां, हम बिहारी हैं जी…’, छठ से पहले रिलीज हुई मनोज तिवारी का नया गाना, बोले- 100-100 पर हैं भारी हैं जी

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी का नया गाना ‘हां, हम बिहारी हैं जी’ रिलीज हो गया है. यह गाना बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और गौरव को समर्पित है, जो भोजपुरी आईटी सेल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. गाने के वीडियो में मनोज तिवारी अपनी प्रभावशाली आवाज और अभिनय से बिहार की विशेषताओं को उजागर करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में बिहार की मेहनतकश जनता, उनकी कला, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को खूबसूरती से दर्शाया गया है. मनोज तिवारी की गायकी और संगीत इसे और भी खास बनाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘हां, हम बिहारी हैं जी…’, छठ से पहले रिलीज हुई मनोज तिवारी का नया गाना



