पत्नी ने दिया पति को जिंदगीभर ना भूलने वाला ‘दर्द’, उड़ा दिए पूरे परिवार के होश, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस

Last Updated:March 23, 2025, 08:27 IST
अलवर के अरावली विहार में एक महिला टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड के कारण अज्ञात हैं. पुलिस जांच में जुटी है. शव को मोर्चरी में रखा गया है.
अलवर के अरावली विहार थाना इलाके में सामने आई बड़ी घटना.
हाइलाइट्स
अलवर में महिला टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.आत्महत्या के कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी.शव को मोर्चरी में रखा गया, पोस्टमार्टम रविवार को होगा.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर शहर के अरावली विहार थाना इलाके में एक महिला टीचर ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतका के शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सुसाइड की इस वारदात का पता चलते ही पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया. घटना का पता शनिवार देर शाम को उस समय चला जब महिला का पति थका हारा घर पर लौटा. फंदे पर पत्नी का शव लटकते देखकर उसके होश फाख्ता हो गए.
पुलिस के अनुसार आत्महत्या की यह घटना शनिवार देर शाम को अरावली विहार थाना इलाके के मुंगस्का में स्थित महाराजा सूरजमल कॉलोनी में सामने आई है. यहां एक महिला सरकारी टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह महिला बीते करीब डेढ़ साल से अपने पति और बच्चों के साथ कुलवंत सिंह के मकान में किराए पर रहती थी. महिला की पोस्टिंग बख्तल की चौकी के पास पथरौड़ा सरकारी स्कूल में थी.
स्कूल से आकर कमरा बंद कर लिया थापुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला का पति भी आभानेरी स्थित सरकारी स्कूल में टीचर है. शनिवार को महिला ने स्कूल से आने के बाद अपने कमरे की कुंडी बंद कर ली. बाद में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. शाम को उसका पति जब घर पहुंचा तो उसने दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इस पर उसने मकान मालिक से पूछा. बाद में महिला के पति और मकान मालिक दोनों ने मिलकर दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई.
महिला की लाश कमरे में फंदे के सहारे झूलती मिलीबाद में उन्होंने जैसे-तैसे करके दरवाजा खोला तो उनकी आंखें फटी रह गई. महिला की लाश कमरे में फंदे के सहारे झूलती मिली. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने महिला के शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. वहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 08:27 IST
homecrime
पत्नी ने दिया पति को जिंदगीभर ना भूलने वाला ‘दर्द’, उड़ा दिए परिवार के होश