Now students can do two degrees simultaneously, for this first they will have to take admission here

जयपुर ग्रामीण. अब से कोई भी स्टूडेंट एक साथ दो डिग्री कर सकता है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा संस्थानों में अपने मौजूदा डिग्री के साथ-साथ एक और दूसरी डिग्री ले सकते है. इसका फायदा राजस्थान के साथ ही देशभर के स्टूडेंट्स को मिलेगा. यूजीसी के नियमानुसार विद्यार्थी अब दो डिग्री में एक साथ एडमिशन ले सकता है. विद्यार्थी एक कार्यक्रम तो रेगुलर मोड पर कर सकता है तथा दूसरा दूरस्थ शिक्षा मोड में पूरा कर सकता है.
इग्नू विश्वविद्यालय अपने लचीलेपन तथा छात्र केंद्रित शिक्षा प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को दो डिग्री अपने रूचि के क्षेत्रों में करने के अवसर प्रदान करता है, जिससे वे रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकते है. कोई भी विद्यार्थी जो रेगुलर मोड में यूजी या पीजी कर रहा हो ऐसा विद्यार्थी इग्नू के यूजी व पीजी में प्रवेश लेके या दो वर्ष में एक साथ दो डिग्री प्राप्त कर सकता है.
कोई टीसी जमा नहीं करानी होगीइग्नू ने जुलाई सत्र 2024 के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिए है जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2024 रखी गई है. विद्यार्थी यूजीसी द्वारा लागू नये नियमों के अनुसार एक ही संकाय के समान विषयों में या दो विपरीत, लेकिन पूरक क्षेत्रों के लिए कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है.
क्षेत्रीय केंद्र जयपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि इग्नू कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई टीसी जमा नहीं करानी होगी. विश्वविद्यालय में आयु की कोई सीमा नहीं होने के कारण यह विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर विकल्प है. इग्नू के सभी कार्यक्रम यूजीसी से मान्यता प्राप्त है तथा उन्हें विदेशों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मान्यता से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 16:06 IST