Rajasthan
अब 10वीं और 12वीं के छात्र सुधार सकते हैं अंक! जानिए RBSE की नई “बेस्ट ऑफ टू” नीति – हिंदी

Rajasthan Samachar: राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अनुसार, RBSE की कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाएं 2026‑27 से साल में दो बार होंगी. पहली परीक्षा अनिवार्य, दूसरी वैकल्पिक होगी. छात्र अपनी अंक सुधारने के लिए दूसरी परीक्षा में बैठ सकते हैं. “बेस्ट ऑफ टू” नीति लागू होगी, जिससे छात्रों को बेहतर अंक प्राप्त करने का मौका मिलेगा.
homevideos
Rajasthan Samachar: अब 10वीं और 12वीं के छात्र सुधार सकते हैं अंक!



