अब रात में लें क्रिकेट का मजा! झुंझुनूं में तैयार हुआ बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड, बड़े मैदानों को छोड़ यहां आ रहे लोग

Last Updated:March 29, 2025, 14:42 IST
झुंझुनूं के मंडावा रोड पर बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया गया है. ये झुंझुनूं पहला बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड है. लोग बड़े मैदानों को छोड़कर यहां खेलना पसंद कर रहे हैं. X
बॉक्स क्रिकेट एकेडमी
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में बॉक्स क्रिकेट का चलन बढ़ा.महिला द्वारा संचालित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड.रात में भी खेल सकते हैं बॉक्स क्रिकेट.
झुंझुनूं. इस समय प्रदेश में बॉक्स क्रिकेट का काफी चलन में देखने को मिल रहा. झुंझुनू में भी बॉक्स क्रिकेट का एकमात्र ग्राउंड झुंझुनूं के मंडावा रोड पर बना हुआ है, जिसकी सबसे खास बात यह है कि एक महिला के द्वारा संचालित किया जा रहा है.
बॉक्स क्रिकेट के बारे में जानकारी देते हुए तनुजा जेनेवा ने बताया कि 4 महीने पहले झुंझुनूं में बॉक्स क्रिकेट की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि वह पहले मुंबई रहते थे. वहां पर उन्होंने देखा कि इस तरीके के बॉक्स क्रिकेट का बहुत ज्यादा चलन था. लोगों ने अपनी छतों पर बॉक्स क्रिकेट के मैदान बना रखे थे. वहीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने देखा कि झुंझुनू में अभी तक ऐसा कोई खेल का मैदान नहीं है. साथ में ही बच्चों की मोबाइल फोन से लत छुड़ाने में भी मैदान काफी सहायक साबित हो रहा है.
लोगों पर चड़ा क्रेजतनुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके वंडरलैंड स्पोर्ट्स क्लब एवं टफ में दिनभर काम करने के बाद शाम के समय दोस्तों के साथ टाइम बिताने के लिए डॉक्टर, वकील या परिवार भी आकर यहां पर बुकिंग करते हैं. वह अच्छा खासा टाइम वहां पर बिता कर जाते हैं. वंडरलैंड टर्फ इस समय काफी चलन में होने के पीछे सबसे प्रमुख वजह यह है कि इसमें चार से पांच लोग भी आसानी से खेल सकते हैं. छोटा ग्राउंड होने के कारण उन्हें ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी होती है. बॉक्स नुमा इस स्पोर्ट्स क्लब में लोग रात के समय ज्यादा जाकर अपना टाइम बिताते हैं.
उन्होंने बताया कि इस समय उनके बॉक्स क्रिकेट का इतना ज्यादा लोगों में क्रेज है कि अब तो शादी की सालगिरह, बर्थडे पार्टी, दोस्तों के साथ मस्ती और दिनभर ऑफिस में बैठ के काम करने के पश्चात रात के समय दोस्तों के साथ वहां जाकर खेलते हैं.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 14:42 IST
homecricket
अब रात में लें क्रिकेट का मजा! झुंझुनूं में तैयार हुआ बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड