अब पशुपालकों को नहीं जाना पड़ेगा जयपुर, सीकर में ही हो गई ये व्यवस्था, जानें किसानों को फायदा होगा

Last Updated:March 27, 2025, 09:31 IST
सीकर के पशुपालकों को पशुओं के चारे की गुणवत्ता जांच के लिए जयपुर जाने की जरूरत नहीं है. पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को इस समस्या का समाधान कर दिया है. विभाग ने जिला मुख्यालय पर बनी नई पशुचारा पौषण लैब पूरी तरह त…और पढ़ें
चारे की गुणवत्ता जांच जरूरी
पशुपालकों के लिए अच्छी राहत भरी खबर है. सीकर के पशुपालकों को पशुओं के चारे की गुणवत्ता जांच के लिए जयपुर जाने की जरूरत नहीं है. पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को इस समस्या का समाधान कर दिया है. विभाग ने जिला मुख्यालय पर बनी नई पशुचारा पौषण लैब पूरी तरह तैयार हो चुकी है. लैब के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है.
कर्मचारियों को प्रशिक्षण मिलने के बाद लैब के जल्द शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. निदेशालय की ओर से लैब के लिए उपकरण भेजने के साथ ही पोषण लैब में पशु आहार में पोषक तत्वों की सही मात्रा और अशुद्धियों की जांच की जा सकेगी.
पशुपालकों को फायदा होगा पशुपालन के जरिए आजीविका कमाने वाले पशुपालक अपने पशुचारे की गुणवत्ता की जांच को भेजते हैं. पशुपालन विभाग को जयपुर या अन्य बड़े शहरों में सैंपल भेजने पड़ते हैं. इससे पशुपालक सहित विभाग के समय और धन की बर्बादी होती थी. जिला मुख्यालय पर नई लैब खुलने से पशुपालकों के सैपल की सीकर में ही जांच हो जाएगी. इसका फायदा किसानों को होगा. पशुओं साथ ही पशुपालकों को मिलावटी या निम्न गुणवत्ता के चारे से बचाव होगा और पशुओं के दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.
चारे की गुणवत्ता जांच इसलिए जरूरी पशुपालक जवान सिंह ने बताया कि चारे की गुणवत्ता को जांच इसलिए ज़रूरी है ताकि पशुओं को पर्याप्त पोषण मिल सके, उनकी उत्पादकता में वृद्धि हो और बीमारियों से बचा जा सके, साथ ही चारे के सही उपयोग से लागत भी कम हो. चारे की गुणवत्ता पशुओं के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है. खराब गुणवत्ता वाला चारा पशुओं में बीमारियों, विकास में कमी और कम दूध उत्पादन का कारण बन सकता है. वहीं, अच्छी गुणवत्ता वाला चारा पशुओं को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है. चारे की गुणवत्ता जांच से पता चलता है कि पशुओं को किस प्रकार के और कितने चारे की आवश्यकता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 09:31 IST
homeagriculture
अब पशुपालकों को नहीं जाना पड़ेगा जयपुर, सीकर में ही हो गई ये व्यवस्था