now the city will be cleaned with 5G technology – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर को साफ सुथरा रखने के लिए अब एक विशेष अनूठी मशीन से काम लिया जाएगा. 16 लाख रुपए की लागत की यह मशीन जो कि जोधपुर शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने का काम करेगी. बदलते समय के साथ ही जिस तरह से हर क्षेत्र में तकनीक अपग्रेड होता जा रहा है उसी क्रम में अब जोधपुर नगर निगम उत्तर भी इससे पीछे नहीं है.
जोधपुर नगर निगम शहर की सफाई स्वस्था को लेकर काफी गंभीर है उसी का नतीजा है कि अब आधुनिक 16 लाख रुपए की मशीनरी से शहर की साफ सफाई जैसी व्यवस्था की गई है. सड़क किनारें पड़ी बोटल्स, प्लास्टिक पाउच आदि को उठाने के लिए इलेक्ट्रिक सेक्शन मशीन लाई गई है. मुख्य रुप से शहर के पर्यटन स्थल पर इन मशीन से कचरा उठाया जाएगा ताकि पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को परेशानी न हो. घंटाघर से इन मशीनो से सफाई व्यवस्था की शुरुआत की गई है. 16 लाख रुपए की यह मशीन बैटरी से चलती है और बिना धूल मिट्टी उड़ाए कचरा उठा लेती है. लीटर कचरा उठाने वाली दो मशीन जोधपुर लाई गई है.
यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट में की गड़बड़ी, छात्राओं ने निकाल दी कुलपति की गाड़ी की हवा, फिर हुआ ये…
इस मशीन से चमक रही शहर की सड़के
राजस्थान में जयपुर हैरिटेज के बाद जोधपुर में इस मशीन का प्रयोग हो रहा है. इस मशीन से अब शहर और भी ज्यादा साफ सुथरा नजर आएगा जिससे यहां आने वाले देशी विदेशी सैलानियों के सामने जोधपुर की जो तस्वीर है वह भी बदली-बदली नजर आएगी. इस आधुनिक मशीन का उपयोग जोधपुर में करना शुरू कर दिया गया है जो सुबह से लेकर शाम तक शहर में कचरे को बिना किसी ज्यादा मेहनत के आधुनिक तकनीक के साथ शहर की सड़कों को चमकाने का काम कर रही है.
एक बार में 240 लीटर कचरा उठा सकती है मशीन
उत्तर निगम के आयुक्त अतुल प्रकाश ने बताया कि कुल 32 लाख रुपए की दो मशीन मंगवाई गई है. पर्यटन क्षेत्रों में सफाई के लिए पहले फोकस किया जा रहा है. घंटाघर में इस मशीन से सफाई होगी. यह मशीन लीटर कचरा यानी प्लास्टिक पाउच, बोतल आदि को वैक्यूम से खींच कर मशीन में लगे डस्टबिन में डाल देती है. यह मशीन बैटरी से चलती है. 200 एएच की बैटरी लगी है और बैटरी बैकअप 8 से 10 घंटे का रहता है. एक बार में 240 लीटर कचरा उठा सकती है.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 16:49 IST