Rajasthan
Posh Areas in Jaipur: जयपुर की सबसे पॉश कॉलोनियां! जहां लोगों को मिलती है लग्जरी सुविधाएं, कराड़ों में है प्रॉपर्टी की कीमत


अगर बात करें जयपुर के सबसे रिहायशी, पॉश और वीआईपी कॉलोनियों और इलाकों की तो उनमें सबसे खास वैशाली नगर, सी-स्कीम, सिविल लाइंस, टोंक रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर, निर्माण नगर, लालकोठी, जगतपुरा और प्रताप नगर हैं, जहां लग्जरी कोठियां, बंगले, मकान, सोसायटी कॉलोनी और लग्जरी फ्लैट मौजूद हैं. ये इलाके मार्केट, अस्पताल, स्कूल, मंदिर, मॉल-शॉपिंग सेंटर, सिनेमाघर, होटल, रेस्तरां, पार्क और ट्रैवल कनेक्टिविटी से जुड़े हैं. साथ ही इन पॉश कॉलोनियों और इलाकों में स्वच्छता, सुरक्षा, शांतिपूर्ण वातावरण और हरियाली इन्हें जयपुर के अन्य इलाकों से खास बनाती हैं.



