अब हवाई जहाज से देव दर्शन करने जाएंगे राजस्थान के बुजुर्ग, सरकार करेगी फ्री व्यवस्था, अब तक ट्रेन से होती थी यात्रा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 20:33 IST
राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराएगी। एक साल में 6 हजार नागरिकों को यात्रा करवाई जाएगी। 15 तीर्थ स्थानों की यात्रा रेल मार्ग से भी करवाई जा रही है।
सरकार द्वारा बुजुर्गों को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जाएगी
सीकर. राजस्थान में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. सरकार द्वारा बुजुर्गों को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जाएगी. इसके अलावा देव दर्शन भी कराए जाएंगे. आपको बता दें कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत एक साल में 6 हजार नागरिकों को यात्रा करवाई जाएगी. इसमें अब तक 41 प्रतिशत ही कोटा पूरा हो चुका है. जानकारी के अनुसार प्रदेश के साढ़े तीन हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सरकार आगामी डेढ़ महीने में हवाई जहाज से पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कराएगी. इसके लिए फ्लाइट की संख्या बढ़ानी पड़े तो वह भी बढ़ाई जा सकेगी. आपको बता दें कि इस अभी करीब 50 दिन का समय है. ऐसे में अधिक से अधिक नागरिकों को इसका फायदा मिल सकेगा.
रेल मार्ग से करवाई जा रही है 15 तीर्थ स्थानों की यात्रादेवस्थान विभाग के अनुसार रेल मार्ग से 15 तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जा रही है. इसमें रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी, वैष्णो देवी, प्रयागराज, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, समेदशिखर-पावापुरी-वैजनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार-ऋषकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या, बिहार शरीफ एवं वेलकानी चर्च-तमिलनाडु शामिल है. सरकार ने एक साल में 30 हजार यात्रियों को तीर्थ करवाने का प्रावधान तय किया हुआ है और अब तक 23 हजार 646 लोगों ने इसका फायदा उठाया है, जो करीब 79 प्रतिशत है. इनमें 9458 महिलाएं तीर्थ यात्री शामिल हैं.
कैलाश मानसरोवर की भी उम्मीददेवस्थान विभाग के अनुसार कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले 100 नागरिकों को सरकार एक-एक लाख रुपए की सहायता देती है. यात्रा के बाद यह राशि सरकार की ओर से दी जाती है. कोरोना की वजह से यात्रा 2020 से बंद है, लेकिन इस साल यात्रा शुरू होने की उम्मीद है.
क्या है वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनावरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत, राज्य सरकार 60 साल से ज़्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा के लिए सहायता देती है. इस योजना का मकसद, वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी मदद से तीर्थ यात्रा करने में मदद करना है. यह योजना सभी धर्मों और क्षेत्रों के लोगों के लिए उपलब्ध है. इस योजना में, वरिष्ठ नागरिकों को देश के चिह्नित तीर्थ स्थल की निःशुल्क यात्रा कराई जाती है. इस योजना का लाभ, राज्य के गरीब और वंचित वरिष्ठ नागरिक उठा सकते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 20:33 IST
homerajasthan
अब हवाई जहाज से देव दर्शन करने जाएंगे बुजुर्ग, सरकार करेगी फ्री व्यवस्था