अब मिलेगा अपना पक्का घर! सरकार दे रही है ₹2.5 लाख, इन आसान स्टेप को फॉलो कर उठाए योजना का फायदा

Last Updated:May 08, 2025, 20:14 IST
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी. पात्र लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
अपने घर का फ़ाइल फोटो
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 2.5 लाख की सहायता मिलेगी.शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि आवश्यक हैं.
रवि पायक/भीलवाड़ा- आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो, इस सपना को पूरा करने के लिए लोग विभिन्न काम धंधों और नौकरियों में जुटे रहते हैं. साथ ही, सरकार भी ऐसे कई योजनाएं लाती है, जिनके माध्यम से गरीब तबके के लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाता है. यदि आप भी अपने खुद के घर का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
केंद्र सरकार ने शुरू की प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को एक बार फिर से शुरू किया है, जिसे अब ‘प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0’ के नाम से लागू किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के परिवारों को पक्के मकान के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
नई योजना में बढ़ी सहायता राशिप्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अब लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए तक की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि पहले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 में लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपए की सहायता मिलती थी. यह योजना केवल शहरी क्षेत्रों के लिए लागू है और इसका लाभ वे परिवार उठा सकते हैं जिनके पास कच्चा मकान या खाली भूखंड है, लेकिन वे आर्थिक कारणों से पक्का मकान नहीं बना पा रहे हैं.
आवेदन कैसे करें?यह योजना उन परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो वर्षों से अपने खुद के पक्के घर का सपना देख रहे थे. पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाकर अपना मकान बनवा सकते हैं. इस योजना के लिए इच्छुक आवेदकों को पीएमएवाई 2.0 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
आधार कार्ड
जमीन के वैध दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र (3 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के लिए)
घोषणा पत्र कि परिवार के किसी सदस्य के पास देश में अन्यत्र कोई पक्का मकान नहीं है
नगर निगम क्षेत्र का निवासी होने का प्रमाण
यह योजना उन परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है, जो अपने घर का सपना देख रहे हैं लेकिन वित्तीय कारणों से इसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
अब मिलेगा अपना पक्का घर! सरकार दे रही है ₹2.5 लाख, इन स्टेप को फॉलो कर उठाए…