अब फूल, फल, सब्जियों की पौध खराब होने का झंझट खत्म, प्रोट्रे और कोकोपीट पर 50% की सब्सिडी-Now the hassle of flowers, fruits and vegetable seedlings getting spoiled is over, 50% subsidy on protray and coco peat

सीकर. फूल, फल, सब्जियों के पौधे तैयार करने के लिए किसानों को अब प्रोट्रे व कोकोपीट पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. इस सब्सिडी के लिए किसान उद्यान विभाग में आवेदन कर सकते है. उद्यान विभाग की ओर से राज्य योजना के तहत नवाचार के रूप में फूल, फल, सब्जियों की पौधे तैयार करने के लिए किसानों को प्रो ट्रे व कोको पीट सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
200 प्रो ट्रे और 200 किलो कोकोपीट दिए जाएंगेउद्यान विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 में सैकड़ो किसानों को प्रोट्रे और कोकोपीट 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए थे जिसमें स्वस्थ पौध तैयार हुई थी. आवेदन के बाद विभाग द्वारा किसानों को अधिकतम 200 प्रोट्रे व 200 किलो कोकोपीट उपलब्ध कराए जाएंगे. पौधे तैयार करने की विधि उद्यान कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी द्वारा बताई जाएगी.
9 हजार के 4 हजार 500 रुपए देने होंगेकिसानों को सहकारी समिति के माध्यम से 50 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें 200 प्रो ट्रेव 200 किलो कोकोपीट की लागत 9 हजार है. कृषक हिस्सा राशि के 4 हजार 500 रुपए प्रति किसान को देने होंगे. यदि किसान इससे कम लेना चाहता है तो उसी अनुपात में लागत व सब्सिडी उपलब्ध मिलेगी.
ट्रे व कोकोपीट से पौध खराब होने की झंझट खत्मफूल, फल, सब्जियों की पौध खुले में तैयार करने से जड़ गलन तना गलन रोग लगने की समस्या ज्यादा रहती है. इससे कुछ पौधे नष्ट हो जाती है. अब किसान प्रो ट्रे व कोकोपीट से पौधे तैयार कर सकेंगे. इसमें कम जगह, कम मेहनत व कम समय में स्वस्थ पौधे तैयार की जा सकेगी. प्रो ट्रे व कोकोपीट सब्सिडी पर लेने के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सब्सिडी पर प्रो ट्रे व कोकोपीट मिलेंगे.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 19:03 IST