अब राजस्थान के लोग लेंगे इलेक्ट्रिक ट्रेन का मजा, जल्द ही होगी इन रूट पर शुरू

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर: ट्रेन में सफर करने का मजा कुछ अलग ही है. अब तो वैसे भी अलग-अलग सुविधाओं वाली कई ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है. इनमें से एक इलेक्ट्रिक ट्रेन भी है. रतनगढ़ से डेगाना-मेड़ता रोड के रास्ते देर रात पहली बार लोडेड इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन सफलतापूर्वक दौड़ी. इसी के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने सफलता हासिल की है. राजस्थान के लोगों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
इलेक्ट्रिक ट्रेन का मजा लेंगे लोग इलेक्ट्रिक ट्रेन के सफल संचालन की बात करें तो इसको लेकर यात्रियों को तो उत्साह है ही. इसके साथ ही जोधपुर रेल मंडल भी इसको लेकर उत्साहित नजर आ रहा है. इस ट्रेन के संचालन के बाद यात्रियों के समय भी बच सकेगा. रतनगढ़ से डेगाना के रास्ते भगत की कोठी पहली इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन पहुंची है.जल्द ही यात्रियों को भी इसका लाभ मिल सकता है.
डीआरएम ने कही ये बात जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के रतनगढ़-डेगाना-मेड़ता रोड रेल मार्ग पर विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है. इसके बाद रात को रतनगढ़ से भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक पर पहली बार गुड्स ट्रेन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया.
इस रूट पर पैसेंजर जल्द संचालन की उम्मीदइलेक्ट्रिक लोको-33183 WAG9 करीब 45 कंटेनरों की गुड्स ट्रेन (टीआईडीसी-बीजीकेआई) लेकर रतनगढ़ से सोमवार रात 8.02 बजे रवाना होकर डेगाना-मेड़ता रोड के रास्ते सुबह 8.25 बजे सफलतापूर्वक भगत की कोठी गुड्स साइडिंग पहुंची.इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन के सफल संचालन से जोधपुर मंडल उत्साहित है. इलेक्ट्रिक लोको से गुड्स ट्रेन के सफल ट्रायल संचालन से अब इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों के जल्द संचालन की उम्मीद है, जिससे ट्रेनों का आवागमन सुगम होगा और ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ सकेगी.
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 14:56 IST