मार्केट में अब आई लॉरेंस के नाम की जैकेट भी, देखकर पुलिस रह गई सन्न, 5 लोगों को दबोचा, 41 जैकेट्स बरामद

Last Updated:November 26, 2025, 11:06 IST
Jaipur News : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का महिमा मंडन करने वाली जैकेट भी अब बाजार में आ गई है. कोटपुतली पुलिस ने लॉरेंस के नाम वाली जैकेट बेचने के आरोप में तीन लोगों को पकड़कर उनसे 35 जैकेट्स बरामद की गई है. वहीं जोधपुर में भी इसी तरह के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे भी 6 जैकेट्स बरामद की गई है.
कोटपुतली में पकड़े गए आरोपी और इनसेट लॉरेंस जैकेट.
हीरालाल सैन.
जयपुर. राजस्थान समेत देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में भी बड़े गुनाहों को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की जैकेट भी अब बाजार में आ गई है. कोटपुतली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम की जैकेट्स बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे लॉरेंस का नाम लिखी हुई 35 जैकेट्स बरामद की गई है. वहीं इसी तरह की कार्रवाई जोधपुर में भी की गई है. पुलिस ने वहां भी दो लोगों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से लॉरेंस के नाम वाली 6 जैकेट्स बरामद की है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार कोटपूतली पुलिस ने अपराधियों और गैंगस्टर्स के प्रचार-प्रसार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. कोटपुतली पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम ने इस संबंध में मंगलवार को कस्बे के सिटी प्लाजा पर छापामारी की. पुलिस ने वहां से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का महिमामंडन करने वाली जैकेट्स बेच रहे थे. पुलिस ने मौके से कुल 35 जैकेटें जब्त की हैं.
कोटपुतली में सिटी प्लाजा में बेच रहे थे जैकेट्सइन जैकेट्स पर लॉरेंस के नाम से जुड़ी ब्रांडिंग और प्रतीक छपे हुए थे. एसपी ने बताया कि कुछ समय से ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जा रही थी जो अपराधियों को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करने के साथ-साथ उनके नाम का प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसी सूचना के आधार पर सिटी प्लाजा में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण, संजय और सुरेशचंद शामिल हैं. ये तीनों कोटपुतली के रहने वाले हैं. एसपी बिश्रोई ने साफ किया है कि जिले में अपराधियों की छवि को ग्लैमराइज करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जोधपुर में बोरानाडा इलाके में की गई कार्रवाईकोटपुतली के अलावा दूसरी बड़ी कार्रवाई जोधपुर में की गई है. जोधपुर के बोरानाडा थाना अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की जैकेट्स का प्रचार करन वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में शहर के स्टाइल वर्ड नाम की दुकान पर छापा मारा. वहां से दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे छह जैकेट्स को बरामद किया गया है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये जैकेट्स कहां से लाई गई है? पुलिस इस पूरी चेन का पता लगाने में जुटी है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 11:05 IST
homerajasthan
मार्केट में अब आई लॉरेंस के नाम की जैकेट भी, देखकर पुलिस रह गई सन्न



