अब ‘वीरू’ पर पड़ेगी पुलिस की चाबुक, पानी की टंकी पर चढ़े तो खैर नहीं, उतारकर सिखाएंगे सबक
फिल्म शोले में वीरू ने पानी की टंकी पर चढ़कर अपने प्यार को पाने की कोशिश की थी. ये सीन काफी मशहूर हुआ था. भले ही इस मूवी के कई साल बीत गए हैं लेकिन आज भी कई लोग इसे रिपीट करने से बाज नहीं आते. कभी प्यार के नशे में तो कभी दारु के नशे में लोग अक्सर पानी की टंकी पर चढ़कर नाटक करते नजर आते हैं. सिर्फ राजधानी जयपुर में ही ऐसे मामले काफी देखने को मिले हैं.
पानी की टंकी और मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा करने वाले लोगों को अब पुलिस ने चेतावनी दी है. इसकी वजह से पुलिस का समय भी जाया होता है. ऐसे में पुलिस ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है. पुलिस ने घोषणा की है कि अब से जो भी ऐसा करेगा, उसी से घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों का खर्चा वसूला जाएगा.
होती है परेशानीपुलिस अधिकारीयों का कहना है कि अजब भी ऐसे मामले सामने आते हैं, तब पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को नीचे उतारने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की जाती है. इसकी वजह से पुलिस का समय भी बर्बाद होता है और इसमें खर्चा भी काफी आता है. ऐसे में अब जो भी पैसे खर्च होंगे, उसे दोषी शख्स से ही वसूला जाएगा.
सरकारी संपत्ति को होता है नुकसानकई बार लोग पानी की टंकी पर चढ़कर उसे नुकसान भी पहुंचाते हैं. ऐसे में अब पुलिस उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करेगी और उसपर एक्शन भी लेगी. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बतयाया कि पानी टंकी का जितना नुकसान होगा, उसका हिसाब करके दोषी से उसकी वसूली की जाएगी.
Tags: Ajab Gajab, Jaipur news, Jaipur police, Shocking news, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 14:23 IST