अब बिना रिजर्वेशन के गरीब कर सकेंगे सफर, रेल मंत्रालय चलाएगी 10 स्पेशल ट्रेन

Last Updated:April 27, 2025, 12:47 IST
लक्ष्मीनारायण चौहान, रिटायर्ड रेलवे अधिकारी, ने गरीब यात्रियों के लिए बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेनों का सुझाव दिया. रेलवे मंत्रालय ने उनके सुझाव पर 10 विशेष ट्रेनों को मंजूरी दी, जिससे गरीबों को यात्रा में सुविधा …और पढ़ेंX
भारतीय रेलवे ने लिया 10 ट्रेनें बिना रिजर्वेशन के चलाने का निर्णय
हाइलाइट्स
रेल मंत्रालय चलाएगी 10 स्पेशल ट्रेनें.गरीब यात्री बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर.लक्ष्मीनारायण चौहान के सुझाव पर मिली मंजूरी.
हेमंत लालवानी/पाली- सरकारी नौकरी की शुरुआत में अधिकांश लोग सोचते हैं कि हर महीने सैलरी मिलेगी और रिटायरमेंट के बाद परिवार के साथ आराम से समय बिताया जाएगा. लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी होते हैं जो केवल अपनी सुख-सुविधाओं के बारे में नहीं सोचते, बल्कि समाज में बदलाव लाने की सोच रखते हैं. लक्ष्मीनारायण चौहान, भारतीय रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी, ऐसे ही एक अधिकारी हैं, जिन्होंने गरीब परिवारों की परेशानियों को महसूस किया और उनके लिए काम किया.
रेलवे में गरीबों को नहीं मिलती थी यात्रा की सुविधालक्ष्मीनारायण चौहान ने रेलवे में सेवा करते हुए देखा कि गरीब परिवारों को यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. उन्हें रेलवे में यात्रा के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती थी. यह स्थिति चौहान के दिल को बहुत तकलीफ देती थी. उन्होंने इस समस्या का हल निकालने के लिए भारतीय रेल मंत्रालय को कई सुझाव भेजे. उनका सबसे महत्वपूर्ण सुझाव था “गरीब यात्रियों के लिए बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेनें”. इन ट्रेनों के जरिए गरीब परिवारों को यात्रा करने में आसानी हो और वे बिना किसी रिजर्वेशन के यात्रा कर सकें.
रेलवे मंत्रालय ने दी मंजूरी, शुरू होंगी 10 स्पेशल ट्रेनेंलक्ष्मीनारायण चौहान के संघर्ष का परिणाम अब सामने आया है. रेलवे मंत्रालय ने उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर मुहर लगाते हुए 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जो मुख्य शहरों से होकर बिना रिजर्वेशन संचालित होंगी. यह निर्णय उन हजारों गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा, जिन्हें अब बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने का अवसर मिलेगा. चौहान इस फैसले से बेहद खुश हैं और इसे अपने प्रयासों की सफलता मानते हैं.
एक और सुझाव, जो है उम्मीद की किरणचौहान ने लोकल-18 से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने एक और सुझाव रेल मंत्रालय को दिया है. उनका कहना है कि जब दो स्टेशनों के बीच वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी हो जाए, तो वहां के जनरल मैनेजर या डीआरएम को अधिकार दिया जाए ताकि वे अतिरिक्त ट्रेन चला सकें. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और यात्रा करना आसान हो जाएगा. चौहान को उम्मीद है कि समय के साथ उनके इस सुझाव को भी स्वीकार किया जाएगा और रेलवे यात्रा के अनुभव में सुधार होगा.
First Published :
April 27, 2025, 12:47 IST
homerajasthan
अब बिना रिजर्वेशन के गरीब कर सकेंगे सफर, रेल मंत्रालय चलाएगी 10 स्पेशल ट्रेन