10th Board Result Today – 10वीं बोर्ड का परिणाम आज

शाम चार बजे जारी होगा परीक्षा परिणाम

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) 10वीं का परिणाम (10th board exam esult) शुक्रवार शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम जारी होने के साथ ही 12 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा (Board Secretary Arvind Kumar Sengwa) ने बताया कि यह परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली जारी करेंगे। दसवीं बोर्ड के लिए 12 लाख 14 हजार 512 स्टूडेंट्स को आवेदन किया था। गत वर्ष परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था। इस बार परीक्षा नहीं होने व प्रमोट करने के चलते परिणाम प्रतिशत ज्यादा रहने के आसार है।
इस साल दसवीं में आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 स्टूडेंट थे। दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763, वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 विद्यार्थियों ने आवेदन किए।
यहां देख सकेंगे परिणाम
बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।