National

लीजिए अब तो रेलवे ने भी लगा दी मुहर, दिल्‍ली To कश्‍मीर ट्रेन टाइमटेबल पर भी कही बड़ी बात, बस 15 दिन की बात – delhi to kashmir train service soon indian railway biggest updates check fare timetable

नई दिल्‍ली/जम्‍मू. देश की राजधानी दिल्‍ली से दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक कश्‍मीर तक की यात्रा ट्रेन के जरिये करने का सपना जल्‍द ही पूरा होने वाला है. अब भारतीय रेल ने भी इसपर अपनी मुहर लगा दी है. इंडियन रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जिस वजह से ट्रेन सर्विस शुरू होने का सपना अभी तक पूरा नहीं हो सका था, वह अब जल्‍द ही दूर होने वाला है. इसके बाद ट्रेनों का ट्रायल किया जाएगा और फिर करोड़ों हिन्‍दुस्‍तानियों का सपना हकीकत में तब्‍दील हो जाएगा. बता दें कि इसी रूट पर दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब ब्र‍िज भी है. इसके ऊपर से होकर ट्रेनें धड़धड़ाती हुई गुजरेंगी. ट्रायल रन पूरा होने के तत्‍काल बाद ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. साथ ही किराया भी तय कर दिया जाएगा.

रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के अगले महीने रेल के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जुड़ने की संभावना है, क्योंकि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर काम पूरा हो चुका है. नॉर्थ रेलवे के GM अशोक वर्मा ने कहा कि रियासी क्षेत्र में स्थित अंतिम सुरंग का काम एक सप्ताह के भीतर पूरा हो जाएगा. जीएम अशोक वर्मा ने कहा, ‘प्रोजेक्‍ट बहुत जल्द पूरी हो जाएगी. हमें जनवरी में कनेक्टिविटी की उम्मीद है. इसके बाद वंदे भारत सहित सभी ट्रेनें चलेंगी.’ उन्‍होंने आगे बताया कि दिल्‍ली से कश्‍मीर तक के लिए ट्रेनों के लिए टाइमटेबल तैयार की जाएगी. जीएम अशोक वर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जनवरी में यह प्रोजेक्‍ट शुरू हो जाएगी और ट्रेनें दिल्‍ली से कश्‍मीर जाने लगेंगी.

देश की पहली डीलक्‍स ट्रेन, महिलाओं के लिए बेहद खास, हर साल मनाया जाता है बर्थडे, 94 साल के बाद भी यंग

टनल का काम जल्‍द होगा पूराजीएम अशोक वर्मा ने बताया कि प्रोजेक्‍ट के पूरा होने से बहुत बड़ा बदलाव आएगा और ‘कश्मीर की स्थिति में आमूल-चूल बदलाव आएगा. उन्‍होंने कहा कि रियासी में सुरंग पर काम (जिसे पहले टी-1 कहा जाता था लेकिन अब टी-33 के नाम से जाना जाता है) अपने अंतिम चरण में है और एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है और बिजली का काम अभी चल रहा है. यह एक सप्ताह के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. अगले 15 दिनों में सीआरएस निरीक्षण भी किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेनें चलेंगी.’

कई रेलवे स्‍टेशनों का दौराजीएम अशोक वर्मा ने दिल्‍ली-कश्‍मीर रूट पर आने वाले कई रेलवे स्‍टेशनों का दौरा किया है. उन्‍होंने कहा कि इस दौरान विभिन्‍न स्‍टेशनों पर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट संबंधी कार्यों की समीक्षा की है. वैष्णो देवी की तलहटी में स्थित और कटरा को रियासी से जोड़ने वाले 3.2 किलोमीटर लंबे टी-33 टनल के लिए ट्रैक का काम पिछले सप्ताह पूरा हो गया था, जिससे कटरा और रियासी के बीच अंतिम 17 किलोमीटर का हिस्सा पूरा हो गया, जिससे कश्मीर से दिल्ली तक पहली सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जएगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jammu News, National News

FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 23:39 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj