अब रिपोर्ट के लिए नहीं लगेंगे अस्पताल के चक्कर, मोबाइल पर सीधे मिलेगी जांच रिपोर्ट

Last Updated:April 30, 2025, 14:08 IST
करौली जिला अस्पताल ने मरीजों की सुविधा के लिए नई डिजिटल व्यवस्था शुरू की है, जिसमें 53 प्रकार की जांच रिपोर्ट अब व्हाट्सएप या IHMS ऐप के माध्यम से सीधे मरीजों के मोबाइल पर भेजी जाएगी, जिससे बार-बार अस्पताल आने …और पढ़ेंX
करौली जिला अस्पताल
हाइलाइट्स
करौली अस्पताल में अब 53 प्रकार की जांच रिपोर्ट मोबाइल पर मिलेगी.मरीजों को रिपोर्ट के लिए बार-बार अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी.रिपोर्ट व्हाट्सएप या IHMS ऐप के माध्यम से सीधे मोबाइल पर भेजी जाएगी.
करौली- जिले के राजकीय सामान्य अस्पताल में अब मरीजों को किसी भी प्रकार की जांच के लिए प्रयोगशाला में बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. साथ ही, रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों को परेशानी का सामना भी नहीं करना होगा. जिला अस्पताल ने एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत अब मरीजों को अपनी जांच रिपोर्ट सीधे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से मिल जाएगी.
53 प्रकार की जांच सेवाएं अब डिजिटल रूप मेंजिला अस्पताल ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लैब सेवाओं में एक नई पहल की है. अब अस्पताल की प्रयोगशाला में 53 प्रकार की जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. सबसे खास बात यह है कि जांच पूरी होते ही रिपोर्ट सीधे मरीज के मोबाइल पर मिल जाएगी, जिससे मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए बार-बार अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैसे मिलेगी रिपोर्ट?नई सुविधा के तहत, जांच के समय मरीज को एक ऑनलाइन रिसिप्ट दी जाएगी. इसके बाद, जांच प्रक्रिया पूरी होते ही रिपोर्ट व्हाट्सएप या आईएचएमएस (IHMS) ऐप के माध्यम से मरीज तक पहुंचा दी जाएगी. इससे मरीजों को न तो रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा और न ही अस्पताल के चक्कर लगाने होंगे.
हर दिन 200 मरीज करते हैं लैब में जांचकरौली अस्पताल की लैब में हर दिन करीब 200 मरीज अपनी खून और अन्य जांचों के लिए आते हैं. लैब प्रभारी रूप सिंह गुर्जर ने बताया कि सैकड़ों मरीजों की जांच प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की गई है, ताकि रिपोर्ट वितरण को आसान और त्वरित बनाया जा सके.
ऑनलाइन रिकॉर्ड से मिलेगा रिपोर्ट का सुरक्षित भंडारणडिप्टी कंट्रोलर डॉ. भुवनेश बंसल ने बताया कि इस नई व्यवस्था से न केवल मरीजों को समय पर रिपोर्ट मिल पाएगी, बल्कि उनकी रिपोर्ट का ऑनलाइन रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहेगा. भविष्य में जब भी मरीज को अपनी पुरानी रिपोर्ट की जरूरत होगी, वह आसानी से उसे दोबारा प्राप्त कर सकेगा. पहले मरीजों को सैंपल देने के बाद कोई रिसिप्ट नहीं दी जाती थी और रिपोर्ट के लिए बार-बार आना पड़ता था, लेकिन अब इस डिजिटल सुविधा से मरीजों का समय और मेहनत दोनों बचेंगे.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 14:08 IST
homerajasthan
अब रिपोर्ट के लिए नहीं लगेंगे अस्पताल के चक्कर, मोबाइल पर सीधे मिलेगी जांच रिप