Dr. Ambedkar Memorial Welfare Society Scheduled Castes and Tribes will be honored on Sunday | अनुसूचित जाति व जनजाति के सभी प्रतिनिधियों का रविवार को होगा सम्मान

जयपुरPublished: Feb 01, 2024 02:42:30 pm
अनुसूचित जाति की राजस्थान में सबसे बड़ी संस्था डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान की ओर से सरकार के कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, विधायकों और जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 4 फरवरी, रविवार को झालाना स्थित डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी में आयोजित किया गया है।
अनुसूचित जाति की राजस्थान में सबसे बड़ी संस्था डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान की ओर से सरकार के कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, विधायकों और जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 4 फरवरी, रविवार को झालाना स्थित डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी में आयोजित किया गया है। नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के महासचिव जी.एल वर्मा और संगठन सचिव महेश धावनिया ने बताया कि राजस्थान से पहली बार अनुसूचित जाति के लोगों को कई पदों पर पहली बार प्रतिनिधित्व मिला है। राज्य में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति के डॉ. प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है, जो समाज को गौरवान्वित करता है। वहीं कांग्रेस के द्वारा राजस्थान विधानसभा में पहली बार अनुसूचित जाति के टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।