ब्रेन ट्यूमर का इलाज अब सिर्फ 1 घंटे में, उसी दिन अस्पताल से छुट्टी भी, भारत में आई पहली चमत्कारिक मशीन
नई दिल्ली, ब्रेन ट्यूमर का इलाज काफी मुश्किल होता है. कई बार इसमें 6 से 8 घंटे तक का वक्त लग जाता है. लेकिन अब भारत में एक ऐसी चमत्कारिक मशीन आ गई है, जिससे ब्रेन ट्यूमर का इलाज सिर्फ एक घंटे में हो सकेगा. इतना ही नहीं, उसी दिन मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी.
फोर्टिस अस्पताल ने ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए दक्षिण एशिया की पहली गामा नाइफ एस्प्रिट रेडियो मशीन मंगाई है. इस चमत्कारिक मरीज का बेहद कम समय में इलाज हो जाएगा. पहले मल्टीपल ब्रेन मेटास्टेसिस के लिए लगभग 30 बार ट्रीटमेंट के लिए जाने की जरूरत होती थी. लेकिन सबसे खास बात, इस मशीन से किसी तरह की कोई चीरफाड़ या दर्द नहीं होता है.
कैसे काम करती है ये मशीनगामा नाइफ एस्प्रिट रेडियो सर्जरी मशीन के जरिए 20 मिनट से घंटे भर के भीतर इलाज होगा. फोर्टिस गुरुग्राम के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर संदीप वैश्य ने बताया कि कि इसके अंदर कोबाल्ट 60 के 192 सोर्सेस हैं जो एक प्वाइंट पर फोकस करते हैं. रेडियो थेरेपी में बाकी एरिया भी रेडिएशन के दायरे में आता है, लेकिन इसमें नहीं. इससे बाकी कोशिकाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.
मशीन की कीमत और इलाज का खर्चइस मशीन की कीमत करीब 40 करोड़ है. मरीजों को इलाज के लिए करीब 4 से 5 लाख रुपये देने होंगे. इतनी कीमत पुरानी पद्धति के इलाज में भी आती है, लेकिन उसमें 30 बार अस्पताल जाना होता है. इतने सेशन लेने होते हैं. लेकिन इस मशीन से बस एक सेशन लेना होगा. फोर्टिस ग्रुप के सीओओ अनिल विनायक ने बताया कि आगे की योजना है कि बाकी फोर्टिस के अस्पतालों में भी इस मशीन को लगाएं.
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 20:53 IST