Sports

virat fav shami can dropped I विराट-रोहित के बाद एक और खिलाड़ी पर गिर सकता है बोर्ड का बम

Last Updated:May 13, 2025, 13:08 IST

पिछले दो साल से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. शमी का मौजूदा प्रदर्शन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी…और पढ़ेंविराट-रोहित के बाद एक और खिलाड़ी पर गिर सकता है बोर्ड का बम

विराट-रोहित-अश्विन के बाद अगला नंबर शमी का लग सकता है

हाइलाइट्स

मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर खतरे में है.शमी की फिटनेस और फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं.बुमराह के लिए नया पार्टनर ढूंढना होगा.

नई दिल्ली. चयनकर्ताओं द्वारा भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा किए जाने पर मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर समाप्त हो सकता है. भारत के बेहतरीन रेड बॉल गेंदबाजों में से एक, अनुभवी खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण फॉर्म और फिटनेस के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनके संघर्ष को देखते हुए शमी पूरी तरह से टीम से बाहर हो सकते हैं.

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति भारत बनाम इंग्लैंड श्रृंखला के लिए टीम का चयन करते समय मोहम्मद शमी से परे देख सकती है. शमी ने 2023 विश्व कप के सफल अभियान के बाद सर्जरी करवाई, फरवरी में केवल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापसी की. हालांकि, 34 वर्षीय खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है, वह गति और निरंतरता पैदा करने के लिए संघर्ष कर रहा है. शमी अपना रन-अप पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और गेंद पहले की तरह विकेटकीपर तक नहीं पहुंच रही है. वह हमेशा ठीक होने के लिए थोड़े समय के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस चले जाते हैं.

शमी पर गिर सकती है गाज

इस बात से इंकार नहीं किय जा सकता कि शमी की गेंदबाजी में लय की कमी साफ दिख रहीहैं और उनका रन अप भी खराब दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी की कमी खल रही थी. सूत्रों के अनुसाल  चयनकर्ताओं की मूल योजना शमी और बुमराह को साथ में रखने की थी, जिसमें से कोई एक पांच टेस्ट में खेल सकता था. हालांकि बुमराह के कार्यभार को लेकर चिंताएं हैं, लेकिन शमी ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.शुरुआती योजना यह सुनिश्चित करने की थी कि टीम कम से कम हर टेस्ट में शमी या बुमराह में से किसी एक को खिला सके. अगर बुमराह को एक मैच के लिए आराम दिया जाता है और शमी को खेलने में परेशानी होती है, तो यह एक बड़ी समस्या होगी वे शमी की समस्या को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

इंग्लैंड में खराब रिकॉर्ड

शमी फिट होते तो ये उनका इंग्लैंड का चौथा दौरा होता. इंग्लैंड की परिस्थितियों के बारे में उनकी जानकारी भारतीय टीम के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है.हालांकि, इंग्लैंड दुनिया की उन कुछ जगहों में से एक है, जहां उन्हें संघर्ष करना पड़ा है. 34 वर्षीय शमी ने 14 टेस्ट मैचों में 40.50 की औसत और 69.2 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं. आंकड़े किसी भी अन्य देश में उनके द्वारा खेले गए सबसे खराब हैं. शमी पहले से ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, ऐसे में उनका सेलेक्शन होना मुश्किल नजर आ रहा है.

बूमराह का पार्टनर कौन ?

अगर मोहम्मद शमी का चयन नहीं होता तो भारत को जसप्रीत बुमराह के लिए एक जोड़ीदार ढूँढना होगा. मोहम्मद सिराज का चुना जाना तय है और अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो वे आक्रमण के वास्तविक अगुआ होंगे. अनुभवी शार्दुल ठाकुर को रणजी ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से प्रभावित करने के बाद वापस बुलाया जा सकता है. मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ऑस्ट्रेलिया में टीम में थे और उनके भी दावेदारी में शामिल होने की संभावना है. अगर चयनकर्ता बाएं हाथ के गेंदबाज़ को चाहते हैं, तो अर्शदीप सिंह, यश दयाल और खलील अहमद को शामिल किया जा सकता है

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

New Delhi,Delhi

homecricket

विराट-रोहित के बाद एक और खिलाड़ी पर गिर सकता है बोर्ड का बम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj