Health
अब नहीं होगी दांत तोड़ने या निकलवाने की झंझट, इस ट्रीटमेंट से 2 दिन में राहत

यदि रूट कैनाल आपका ठीक ढंग से हुआ है, तो आप उसके ऊपर कैप यानी कि दांत का खोल भी लगा सकते हैं. जिसमें 10 से 15 साल वह दांत चल सकता है. रूट कैनाल करने में तीन से चार दिन का समय लगता है. इसके अलावा अब एक एडवांस ट्रीटमेंट भी आया है, जिसे सिंगल सिटिंग रूट कैनाल भी कहा जाता है. इसमें एक से दो दिन में ट्रीटमेंट कर दिया जाता है.