Mannat siwach of jaipur rajasthan became miss teen international india 2021 know age family complete profile cgpg

जयपुर. हौंसले बुलंद हों तो मेहनत रंग लाती ही है. जयपुर (Jaipur) की मन्नत सीवाच (Mannat Siwach) की जी-तोड़ मेहनत भी रंग लाई है. मन्नत को गुरुग्राम में हुए ग्रैंड फिनाले में मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया 2021 (Miss Teen Diva 2021) के ताज से नवाजा गया. महज 16 साल की उम्र में उन्होंने 35 कंटेस्टेंट्स को हराकर पेजेंट अपने नाम किया. अपनी जीत पर खुश होकर उन्होंने कहा कि (Mannat Siwach Photos) ने एक साल की मेहनत आखिर रंग लाई. मन्नत का जन्म श्रीगंगानगर में हुआ था, लेकिन परिवार जयपुर में करीब 14 साल से रह रहा है.
मन्नत के पिता संदीप सीवाच एक्स आर्मी ऑफिसर हैं. अभी मन्नत जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल से 11वीं कक्षा (कॉमर्स और मैथ्स) की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही ग्लैमरस वर्ल्ड से काफी प्रभावित थीं. ब्यूटी कॉन्टेस्ट में इंटरेस्ट उन्हें मानुषी छिल्लर की ताजपोशी को देखकर हुआ. मानुषी को देखने के बाद से समझ आ गया था कि उन्हें क्या चाहिए.
12 साल की उम्र से मन्नत ने शुरू की ट्रेनिंग
मानुषी छिल्लर से इन्सपायर होकर मन्नत ने मॉडलिंग पर काम करना शुरू कर दिया. तब मन्नत सिर्फ 12 साल की थीं. तभी से ट्रेनिंग शुरू कर दी. खुद को ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए तैयार किया. परिवार ने भी उनके पैशन में पूरा साथ दिया और आज वह इस मुकाम पर पहुंच गई. मन्नत का कहना है पीजेंट्री और मॉडलिंग करियर दो अलग बातें हैं. हमें समझना होगा कि पेजेंट्री को कैरियर की तरह हासिल नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह सिर्फ एक जुनून है, जो उन्हें पेजेंट्री तक ले जाता है, लेकिन करियर नहीं. वह कहती हैं कि स्कूल उनके लिए एक दूसरा घर है और वहां जाना उन्हें बहुत पसंद है. मन्नत कहती है कि स्कूल उनके दिल के बहुत करीब है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news