अब इन सरकारी कर्मचारियों को होगा और भी फायदा, 1 अप्रैल से बढ़ेगी सैलरी, अकाउंट में बढ़कर आएंगे पैसे

Last Updated:March 04, 2025, 11:25 IST
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही की शुरुआत में विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकारी स्कूलों में कुक कम हेल्पर्स की सैलरी को लेकर सवाल उठाया. इसके तुरंत बाद ही मंत्री मदन दिलावर ने उनकी स…और पढ़ें
सदन में सवाल के जवाब में तुरंत बढ़ा दी गई सैलरी (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में सरकारी नौकरी की काफी डिमांड होती है. चाहे छोटा ही पद क्यों ना हो, सरकारी कर्मचारियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं की वजह से इन नौकरियों की काफी डिमांड होती है. हालांकि, निम्न वर्ग के कर्मचारियों की सैलरी उनकी जरूरतों को पूरी करने के लिए काफी नहीं होती है. यही सवाल सोमवार को राजस्थान विधानसभा में उठाया गया.
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही की शुरुआत में विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकारी स्कूलों में कुक कम हेल्पर्स की सैलरी को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने इन कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 की धारा 27 के तहत अनुसूचित नियोजन में सम्मिलित किए जाने को लेकर सवाल पूछा था. इसके बाद तत्काल ही मंत्री मदन दिलावर ने इनकी सैलरी बढ़ाने की घोषणा कर दी.
दी जाती है इतनी कम सैलरीसोमवार को सदन में बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकारी स्कूलों में कुक कम हेल्पर्स की कम सैलरी का मुद्दा उठाया. उन्होंने सदन में बताया कि स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वालों को मात्र तीन हज़ार मिलते हैं. ऐसे में इतनी कम सैलरी में कोई काम करने को तैयार नहीं होता. ऐसे में सरकार को इनकी सैलरी बढ़ाने के बारे में कदम उठाना चाहिए.
तुरंत लिया एक्शनइधर सदन में इनकी सैलरी को लेकर सवाल किया गया, उधर सवाल के जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 1 अप्रैल से इनके मानदेय में 15 फीसदी की वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि मिड डे मील की शुरुआत में इन हेल्पर्स को एक हजार मिलते थे. अब इन्हें 2143 मिल रहे हैं. अब 1 अप्रैल से मानदेय बढ़ा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस पद पर सवाल किया जा रहे है, वो न्यूनतम मजदूरी की परिभाषा में नहीं आता है. ऐसे में इन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा सकती है.
First Published :
March 04, 2025, 11:25 IST
homerajasthan
अब इन सरकारी कर्मचारियों को होगा और भी फायदा, 1 अप्रैल से बढ़ेगी सैलरी