धर्मेंद्र की तबीयत खराब, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती.

Last Updated:November 11, 2025, 07:46 IST
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन अब तक अभिनेता की स्वास्थ्य स्थिति का खुलासा नहीं हो पा रहा है. कुछ लोग उन्हें लेकर तरह तरह की खबरें फैला रहे हैं, ऐसे में सनी देओल ने गलत अफवाह न फैलाने की फैंस से अपील की है.एक्टर के पोते भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.
ख़बरें फटाफट
हेल्थ अपडेट को लेकर फैंस हैं परेशान
नई दिल्ली. धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. बीते दिन सोमवार से लोग उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं. सलमान, शाहरुख खान के अलावा उनके पोते भी उनसे मिलने पहुंचे हैं.
धर्मेंद्र को लेकर सोमवार से ही लगातार खबरें आ रही हैं कि उनकी तबीयत नाजुक है.उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में उनके पोते भी उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे हैं.इस वक्त हर कोई उनके स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे पोते
धर्मेंद्र जब से अस्पताल में भर्ती हुए हैं, एक-एक करके लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.पहले शाहरुख, सलमान और अमीषा उनसे मिलने पहुंचे थे. अब सनी देओ के दोनों बेटे करण देओल और राजवीर देओल भी उनसे मिलने पहुंचे हैं. वह अपने दादा को देखने पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दोनों पोते अपने दादा यानी धर्मेंद्र से मिलकर लौटते नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरों दुख साफ नजर आ रहा है.
View this post on Instagram



