अब घर बैठे कर सकेंगे पोस्ट, भारतीय डाक बिजनेस पोस्ट सेंटर से ग्राहकों के लिए मुफ्त पिकअप गाड़ी सेवा शुरू
जोधपुर. जोधपुर परिमंडल का जोधपुर शहर अब उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां डाक विभाग अपने बल्क ग्राहकों के लिए मुफ्त पिकअप सुविधा दे रहा है. भारतीय डाक विभाग के जोधपुर स्थित बिजनेस पोस्ट सेंटर ने इसके लिए एक पिकअप वाहन की व्यवस्था की है, जो बल्क ग्राहकों के डाक या पार्सल को मुफ्त उनके स्थान से लाएगा. इस सेवा की शुरुआत जोधपुर डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक, उपाधीक्षक और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर की गई.
डाक विभाग का बिजनेस पोस्ट सेंटर वह स्थान है जहां ऐसे ग्राहक जिनकी डाक या पार्सल की मात्रा अधिक होती है, अपनी बुकिंग करा सकते हैं. इनमें अक्सर बड़ी कंपनियां या सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान शामिल होते हैं, जो नियमित रूप से अपना सामान देश-विदेश भेजते हैं. जोधपुर डाक मंडल में भी ऐसा एक बिजनेस पोस्ट सेंटर क्षेत्रीय कार्यालय में संचालित है, जहां लगभग 75 बल्क ग्राहक नियमित रूप से बुकिंग करवाते हैं.
बीएनपीएल सुविधा क्या हैबिजनेस पोस्ट सेंटर अपने ग्राहकों को बीएनपीएल सुविधा भी प्रदान करता है, जिसमें पंजीकरण के बाद ग्राहक बिना अग्रिम शुल्क के अपने आर्टिकल बुक कर सकते हैं. माह के अंत में ग्राहक को बिल दिया जाता है, जिसे अगले माह की 5 तारीख तक भुगतान करना होता है. इससे बल्क ग्राहकों को डाक शुल्क भुगतान में आसानी होती है.
निशुल्क पिकअप सेवायह पिकअप वाहन रोजाना ग्राहक की कॉल पर उनके ऑफिस या गोदाम से डाक या पार्सल को बिजनेस पोस्ट सेंटर तक लेकर आएगा. अब ग्राहकों को बिजनेस पोस्ट सेंटर आने की जरूरत नहीं है. यह पिकअप सेवा पूरी तरह मुफ्त है.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 17:20 IST