अब तुरंत जमा कर पाएंगे बिजली बिल, शुरू होगी ये व्यवस्था, मोबाइल से जुड़ेगी डिवाइस
नागौर. राजस्थान में अब मीटर रीडिंग प्रक्रिया खत्म कर दी गई है. उपभोक्ताओं की सहूलियत को लेकर ऑन स्पॉट बिलिंग सिस्टम लागू किया गया है. अब से ऑन स्पॉट मीटर प्रक्रिया के तहत की विद्युत विभाग द्वारा रीडिंग और फोटो लेकर मशीन की सहायता से तुरंत बिल बनाएंगे और डाउनलोड करके उपभोक्ताओं को दे देंगे. यह व्यवस्था ठीक उसी प्रकार होगी जैसे रोडवेज बस में कंडक्टर की ओर से मशीन से हाथों-हाथ टिकट दिया जाता है.
डिस्कॉम में वर्तमान में हर दो माह में बिल आते हैं, लेकिन इस व्यवस्था के तहत अब हर महीने बिल मिलेगा. इस व्यवस्था में उपभोक्ता यदि चाहे तो बिल जारी होते ही निगम कर्मचारी को तुरंत ही बिल जमा भी करवा सकता है.
कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगेऑनस्पॉट बिलिंग व्यवस्था के लिए सभी उपखंड एक्सईएन एईएन को निर्देश प्रदान किए जा चुके हैं. उपभोक्ताओं को समय पर बिल मिलने से उन्हें भुगतान के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इससे उपभोक्ताओं को गलत मीटर रीडिंग, बिल त्रुटि सुधार आदि कार्यों के लिए कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बिल समय पर नहीं मिलने की शिकायत भी नहीं रहेगी.
मोबाइल जुड़ेगी डिवाइसस्पॉट बिलिंग के तहत, डिस्कॉम के कर्मचारी सीधे उपभोक्ताओं के मीटर से रीडिंग लेकर डिवाइस पर तुरंत बिल जनरेट करेंगे. सिस्टम के तहत बिल एसएमएस, ई-मेल और बिजली मित्र एप के जरिए भी भेजे जाएंगे. इसके अलावा, रीडिंग नहीं लेने की शिकायतों को भी समाप्त किया जाएगा, क्योंकि मोबाइल डिवाइस जीपीएस से जुड़ा रहेगा और रीडिंग लेने की पुष्टि करेगा.
Tags: Bihar News, Electricity Bills, Local18, Nagaur News
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:07 IST