अब घर बैठे मिलेगा सरकारी राशन, 10-10 किलो का पैक लेकर आ रहा है डिलीवरी बॉय
उदयपुर. 1 जुलाई से अब आपको घर बैठे सरकारी राशन का गेहूं मिलने लगेगा. सरकार आपके घर पर राशन पहुंचाएगी. इससे सबसे बड़ा फायदा दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को होगा. लेकिन उससे पहले राशन कार्ड की ई केवाईसी करवानी होगी.
राजस्थान सरकार आगामी 1 जुलाई से घर पर राशन के गेहूं की डिलीवरी करेगी. तीनों श्रेणियां में राजस्थान के 32 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा. गेहूं की डिलीवरी 10 किलो के बैग में की जाएगी. राजस्थान में इस योजना पर सरकार लगभग 34 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. डीलर को दो राशन कार्ड पर ₹50 का भुगतान होगा.
वरिष्ठ और दिव्यांगजनों को विशेष छूटसरकार की ओर से शुरू की गयी इस योजना में अब 18 वर्ष से कम और 60 साल से अधिक यानि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जनों को राशन की दुकान में जाकर लाइन में लगना पड़ता था. इससे बचने के लिए सरकार ने ये योजना शुरू की है. इसे राजस्थान में बड़े स्तर पर लागू किया जाएगा. ताकि इन्हें घर बैठे ही राशन सामग्री मिल जाए.
पहले करवाएं केवाईसीराशन कार्ड से राशन सामग्री का लाभ ले रहे अभ्यर्थियों को ई केवाईसी करवाना जरूरी है. इसके लिए उपभोक्ताओं को 30 जून 2024 तक का समय दिया गया है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े उपभोक्ताओं की राशन डीलर की दुकान पर पॉश मशीन से बायोमेट्रिक ई केवाईसी की जाएगी. ई केवाईसी नहीं करवाने पर राशन सामग्री बंद कर दी जाएगी. अभी एक परिवार में 35 किलो गेहूं निःशुल्क दिया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 23:58 IST