Health
अब नहीं सताएगा पीरियड फ्लू का दर्द! मासिक धर्म से पहले कर लें ये घरेलू उपाय

पीरियड फ्लू को मेडिकल लैंग्वेज में प्री मेंस्ट्रूअल सिंड्रोम कहा जाता है. कई महिलाओं में मासिक धर्म से एक हफ्ते पहले ही फ्लू जैसा होता है, जिसमें बुखार, कमर दर्द, पेट दर्द और शरीर में दर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं, इसीलिए महिलाएं अपनी डाइट और जीवन शैली को ठीक करने के साथ ही कुछ होम रेमेडी भी अपनाकर इसमें राहत पा सकती हैं. (रिपोर्टः हिना / देहरादून)