बाप-रे-बाप! इस होटल के एक दिन के किराए में आप खरीद सकते हैं अपना 1BHK फ्लैट, यहां आपको मिलेगी लग्जरी फीलिंग

निशा राठौड़/उदयपुर. दुनिया भर में अपनी खास पहचान रखने वाला लेक सिटी उदयपुर की होटल का किराया इन दोनों आसमान छू रहा है. उदयपुर की अगर सबसे लग्जरियस होटल की बात की जाए तो इस होटल के एक दिन के किराए में आप अपना 1BHK का फ्लैट खरीद सकते हैं.दरअसल पर्यटन सीजन पीक पर होने की वजह से इस होटल का किराया करीब 11 लख रुपए तक पहुंच चुका है. वहीं एडवांस बुकिंग लगातार फुल आ रही है. हम बात कर रहे हैं उदयपुर शहर के ताज लेक पैलेस होटल की. यह होटल उदयपुर शहर की सुप्रसिद्ध पिछोला झील के बीच में बना हुआ है इस होटल में रुकने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं.
उदयपुर शहर की पिछोला झील में उदयपुर के महाराणाओं द्वारा संगमरमर इस लेक पैलेस का निर्माण कराया गया था. वहीं इसको ओबरॉय ग्रुप द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस होटल में रहकर आपको राजा-रानी होने का एहसास मिलेगा. यहां पर दी जाने वाली सुविधाएं भी काफी ज्यादा लग्जरियस है. इस होटल से उदयपुर के पिछोला झील के मनमोहक नजारे देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही सिटी पैलेस का व्यू और शहर के विभिन्न घाटों को भी यहां से देखा जा सकता है.
दिन के ठहरने का 11 लाख रुपए तक पहुंचा किराया
ताज लेक पैलेस की होटल से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर शहर की इस होटल में आमतौर पर बुकिंग ₹60 हज़ार से ₹5 लाख तक के रूम की होती है. लेकिन इन दिनों पर्यटन सीजन होने की वजह से इनकी होटल में लगातार किराए में वृद्धि देखी जा रही है. उदयपुर शहर के होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पर्यटन सीजन की वजह से हर वर्ष होटल के किराए में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी के चलते इन दिनों शहर की सभी होटलों का किराया लगातार बढ़ता जा रहा है. इन दोनों उदयपुर शहर की ताज लेक पैलेस का किराया करीब 11 लाख रुपए तक पहुंच चुका है जो कि एक नार्मल 1 BHK फ्लैट की लगभग कीमत है. इसके बावजूद भी कई पर्यटक यहां पर रुकना पसंद कर रहे हैं.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 12:37 IST