Rajasthan
गांव के बच्चों के लिए एनआरआई डॉक्टर का तोहफा, 7 करोड़ में बनावा दिया संसद जैसा भव्य स्कूल

मां की सलाह से साकार हुआ सपना, एनआरआई ने गांव के बच्चों को दिया स्कूल का तोहफा
Jalor NRI Inspiring Story: जालौर जिले के दादाल गांव में शिक्षा का अनोखा उदाहरण देखने को मिला है. कभी पेड़ों के नीचे पढ़ने वाले बच्चों के लिए अब संसद भवन जैसी भव्य और आधुनिक स्कूल बिल्डिंग तैयार हो चुकी है. अमेरिका में रहने वाले एनआरआई डॉ. अशोक जैन ने अपने बचपन के स्कूल की यादों को संजोते हुए करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से इस स्कूल का निर्माण करवाया. आधुनिक कक्षाओं और खेल सुविधाओं से लैस यह स्कूल गांव के बच्चों के लिए नई उम्मीद बन गया है.
homevideos
मां की सलाह से साकार हुआ सपना, एनआरआई ने गांव के बच्चों को दिया स्कूल का तोहफा




