World

NRI Special : क्या आप ब्रिटेन की नागरिकता लेना चाहते हैं ? ऐसे प्राप्त कर सकते हैं नागरिकता | NRI Special : You can get British citizenship, this is the way

ब्रिटेन की नागरिकता लेने की फीस
अगर आप ब्रिटेन (England news in hindi ) की नागरिकता लेना चाहते हैं तो आपको यह नागरिकता लेने के लिए £80 का भुगतान करना होगा। आप फॉर्म ब्रिटेन की नागरिकता लेने के लिए ऑनलाइन भरें। इसके लिए आपको अपनी बायोमेट्रिक जानकारी (अपनी उंगलियों के निशान और एक फोटो) देने के लिए यूके वीज़ा और नागरिकता आवेदन सेवा यूकेवीसीएएस ) सेवा बिंदु पर अपॉइंटमेंट लेने के लिए कहा जाएगा । इसके लिए आपको अपने दस्तावेज़ कहीं भेजने की ज़रूरत नहीं है, आप या तो यह कर सकते हैं:

ऑनलाइन सेवा उचित
ऑनलाइन सेवा में प्रतियां अपलोड करें और उन्हें अपने यूकेवीसीएएस अपॉइंटमेंट पर स्कैन करवाएं, उसके बाद आप डाक से भी आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने की तुलना में इसमें अधिक समय लगेगा। डाक से आवेदन करने से बचें, खासकर यदि आपको किसी खास तारीख तक अपने दस्तावेज़ वापस चाहिए हों।

डाक से या व्यक्तिगत आवेदन
अगर आप चैनल द्वीप समूह, आइल ऑफ मैन या ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र से आवेदन कर रहे हैं। अगर आप चैनल द्वीप समूह, आइल ऑफ मैन या ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र में रहते हैं, तो आपको इसके बजाय डाक से या व्यक्तिगत रूप से आवेदन करना होगा और देखें कि आप अपने गवर्नर के कार्यालय से क्या कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपको बताया जाएगा कि आपको अपनी बायोमेट्रिक जानकारी कहां देनी है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मदद लें
आप ऑनलाइन फॉर्म भरने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं यदि आप कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस का उपयोग करने में आत्मविश्वास महसूस न करते हैं या
इंटरनेट की सुविधा नहीं हैतो आप इस सेवा का उपयोग केवल तभी कर सकते हैं जब आप यूके में आवेदन कर रहे हों।

नागरिकता के लिए कड़ा टेस्ट
ब्रिटेन की नागरिकता लेने की इच्छा रखने वाले लोग अगर किसी राजनीतिक दल या कामगार संगठन की सदस्यता ले लें तो उनका काम जल्दी बन सकता है। ब्रिटेन सरकार की नई योजना के तहत विदेशी लोगों को नागरिकता हासिल करने के लिए प्वाइंट प्रणाली से गुज़रना होगा, पहले की तरह लगातार पाँच साल तक देश में रहने के बाद नागरिकता का दावा नहीं पेश किया जा सकेगा।

ब्रिटेन की नागरिकता और सरकार का दस्तावेज़
ब्रिटेन सरकार की ओर से प्रकाशित एक दस्तावेज़ में बताया गया है कि प्वाइंट प्रणाली किस तरह काम करेगी. इस दस्तावेज़ में कहा गया है लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सार्वजनिक जीवन में सक्रिय योगदान करने वाले लोगों को पहले नागरिकता दी जाएगी, सरकार के अनुसार जो लोग ऐसे क्षेत्रों में बसने के लिए तैयार होंगे जहाँ आप्रवासियों की अधिक ज़रूरत है तो उन्हें अधिक पॉइंट दिए जाएंगे । मिसाल के तौर पर लंदन की जगह स्कॉटलैंड में रहने के लिए आवेदन करने पर सफलता के आसार अधिक होंगे। अंग्रेज़ी का ज्ञान, तकनीकी कौशल, विश्वविद्यालय की डिग्री आदि भी प्वाइंट हासिल करने में मददगार होंगे।

माता-पिता ब्रिटिश हैं तो नागरिकता आवेदन
इंग्लैंड के नियमानुसार अगर आपके माता-पिता ब्रिटिश हैं तो आप नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।अगर जन्म 1 जुलाई 2006 को या उसके बाद हुआ जन्म हो तो आप नागरिकता के आवेदन के पात्र हैं । यदि आपका जन्म 1983 से जून 2006 के बीच हुआ या 1983 से पहले जन्म हुआ तो आप नागरिकता लेने के पात्र हैं। अगर आपका जन्म इंग्लैंड से बाहर हुआ है तो आप अपने आप ही ब्रिटिश नागरिक हैं और आप पर से सभी बातें लागू होती हैं: मसलन आपका जन्म 1 जनवरी 1983 से 30 जून 2006 के बीच हुआ था और आपके जन्म के समय आपके माता या पिता ब्रिटिश नागरिक थे (अगर आपके पिता के पास ब्रिटिश नागरिकता थी, लेकिन आपकी माता के पास ब्रिटिश नागरिकता नहीं थी और उनकी शादी हो चुकी हो।)

माता-पिता अपनी नागरिकता दे सकते
अगर आप ब्रिटिश नागरिकता लेना चाहते हैं तो आपके ब्रिटिश माता-पिता आपको अपनी नागरिकता दे सकते हैं, अगर वे इनमें से एक हों। अगर आप ब्रिटेन में जन्मे या गोद लिए गए हैं तो आप नागरिकता लेने के पात्र हैं। यानि अपने अधिकार में इसके लिए आवेदन करने के बाद नागरिकता दी गई (ब्रिटिश माता-पिता होने के आधार पर नहीं हो।) इसके अलावा जब आप पैदा हुए तो क्राउन सेवक के रूप में काम करना (मिसाल के लिए पेरेंट ने राजनयिक सेवा, विदेशी सिविल सेवा या सशस्त्र बलों में काम किया हो।)

अपने आप ब्रिटिश नागरिक नहीं बन जाएंगे अगर आप इस तरह से नागरिकता के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके बच्चे ब्रिटेन के बाहर पैदा होने पर अपने आप ब्रिटिश नागरिक नहीं बन जाएंगे। आप यह देखें कि क्या आप दूसरे तरीके से नागरिकता लेने के पात्र हैं। अगर आप आटोमैटिक ब्रिटिश नागरिक हैं, तो आप यूके पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं या अपनी नागरिकता (आपकी ‘आव्रजन स्थिति’) की पुष्टि करने वाला एक पत्र मांग सकते हैं।

नागरिकता लेने का अलग तरीका
यदि आप चैनल द्वीप समूह, आइल ऑफ मैन या ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र में रहते हैं , तो आपकी नागरिकता की पुष्टि करने वाला पत्र प्राप्त करने का एक अलग तरीका है । यदि आपके ब्रिटिश पिता की शादी आपकी माँ से नहीं हुई थी,यदि आपके जन्म के समय आपके पिता ब्रिटिश नागरिक थे तो आप नागरिकता के लिए आवेदन करने के पात्र हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

NRI Special : भारतीय अमरीकी मतदाताओं के लिए बाइडन -हैरिस महत्वपूर्ण, व्हाइट हाउस के सलाहकार डॉ.अजय भुटोरिया ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही यह बात

यह भी पढ़ें

NRI Special : अमरीका व कनाडा में नाम कमाया जयपुर की इस शख्सियत ने, जानिए सक्सेस स्टोरी :

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj