NRI Special :पत्रिका की बड़ी जीत, ब्रिटेन-भारत FTA पर भविष्यवाणी सही निकली,मोदी ने किया टवीट | NRI Special : Prediction on Britain-India relations true, Modi tweeted
—
दो वर्ष पूरे होने से पहले चर्चा
इस अवसर पर देव अरस्तु ने इंडिया-यूके एफ टी ए (FTA) यानी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की आपसी संधि पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि मुझे लगता है ब्रिटेन की नयी सरकार के दो वर्ष पूरे होने से पहले भारत को एक प्रारंभिक चर्चा एफ टी ए (FTA) पर ज़रूर करनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने इसकी बड़ी सम्भावना बताई कि जल्द ही दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच इसपर चर्चा होने की बड़ी संभावना है ।
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर की कही थी यह बात
देव अरस्तु ने कहा कि मेरी सोच के अनुसार फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर आपसी सरकारों में संवाद स्थापित होने की बड़ी सम्भावना बहुत जल्द देखी जा सकती है,यह एक नयी नीति का निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा और इससे दोनों देशों के भविष्य के द्विपक्षीय संबंधों (bilateral relations) में मदद मिलेगी।
महज एक दिन बाद मोदी का ट्वीट
इस इंटरव्यू के प्रकाशन के महज एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया से पुष्टि करते हुए लिखा कि “प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई । हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और पारस्परिक रूप से फ्री ट्रेड अग्र्रिमेंट समझौते के शीघ्र समापन के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। (https://twitter.com/narendramodi/status/1767568626029138333?t=vXjpceChtzscdRcQ2EwBBg&s=19)”
—
खबर बनने से पहले ही खबर प्रसारित
बहरहाल इस तरह patrika.com ने इस खबर को खबर बनने से पहले ही प्रसारित कर दिया और अपने पाठकों के भरोसे पर फिर एक बार खरा उतरा।
NRI Special : CAA का अमरीका के अधिकतर भारतवंशियों ने स्वागत किया, विरोध में भी उठे कुछ स्वर
NRI Special : Indian immigrants के लिए ग्रीन कार्ड वेटिंग लिमिट 70 साल से ज्यादा बढ़ी,जानिए, पढ़िए यह खबर :