World

NRI Special : पीएम नरेंद्र मोदी के चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान को आगे बढ़ा रहे जर्मनी के एनआरआई | Chalo India Global Diaspora campaign is going on for tourism, know

ग्लोबल डायस्पोरा अभियान आज, चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान को एक वैश्विक पहचान मिल रही है। यह देख कर मुझे अत्यधिक गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि मुझे विश्वास है कि यह अभियान भारतीय पर्यटन को बहुत लाभ पहुंचाएगा और दुनिया भर में हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रमोट करने के लिए एक शक्तिशाली मंच के रूप में कार्य करेगा।

सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक मैं (Rana hargovIndsingh) पहले ही इस सफर के साथ शुरू कर चुका हूं और राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी के संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में, इस पहल की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। हम, किसी भी तरीके से सहयोग के लिए तैयार हैं, चाहे वह प्रचार हो या अभियान गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हो (Latest nri news)। उल्लेखनीय है कि चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने श्रीनगर में की थी।

राणा हरगोविंदसिंह (Rana hargovIndsingh) : एक नजर
राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी के संस्थापक और राजस्थान इंटरनेशनल डॉक्टर्स संस्था के महासचिव व सह संस्थापक ( nri news )राणा हरगोविंदसिंह ( Rana Hargovindsingh) राजस्थान के जोधपुर जिले के निवासी हैं और जर्मन मल्टीनेशन कंपनी के साथ ग्लोबल प्रोसेस ओनर के रूप में काम कर कर रहे हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बीएसएफ स्कूल से पूरी की है,वहीं जीवाजी विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक और कूपा विश्वविद्यालय सैन डिएगो, यूएसए से सीओयूपीए में सर्टिफिकेट प्राप्त किया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj