NRI Special : भारत विभाजन के कारण बचपन में बिछड़े दोस्त 41 साल बाद फिर मिले, उसके बाद जो हुआ | NRI Special : Childhood friends separated due to India-Pak partition
अनुभव शेयर किया इनमें 32 वर्षीय दोस्त मेगन कोठारी ने अपने दादा सुरेश कोठारी को उनके बचपन के सबसे अच्छे दोस्त एजी शाकिर से मिलाने के अनुभव शेयर किया है। उनकी अक्टूबर 2023 में अमरीका में मुलाकात हुई थी। दोनों गुजरात के डीसा में एक साथ बड़े हुए और 1947 में विभागजन की वजह से तब दूर हो गए, जब वे लगभग 12 साल के थे।
रावलपिंडी का पता शेयर किया
”जब उनका दोस्त 1947 में पाकिस्तान पहुंचा, तो उसने मेरे दादाजी को लिखा कि वह पहुंच गया है और रावलपिंडी का अपना पता शेयर किया (जो आज तक मेरे दादाजी को याद है)। सुश्री कोठारी ने ब्राउन हिस्ट्री से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में लिखा, ”उन्होंने बरसों तक एक-दूसरे को लिखने की कोशिश की, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव ने आखिरकार इसे असंभव बना दिया।” सन 1947 से 1981 तक दोनों व्यक्तियों के बीच कोई संपर्क नहीं था, हालांकि, वे 1982 में न्यूयॉर्क में एक कॉमन फ्रेंड के जरिये एक दूसरे से मिले। वे अक्टूबर 2023 में 41 साल बाद फिर मिले। इस वीडियो में दोनों दोस्त गर्मजोशी से गले मिलते और हाथों में हाथ डाल कर शाम बिताते और हाथ मिलाते हुए देखे गए।
NRI Special
: अमरीका में बढ़े 7 लाख 25 हजार ‘डंकी’, शाहरुख खान तक उठा चुके हैं यह मुददा NRI Special : भारतवंशी बीमार महिला न्यूयॉर्क शहर में लापता,पुलिस उसे ढूंढने के लिए सहयोग चाहती है