कम बजट में उदयपुर घूमना चाहते हैं? यहां मिलेंगे ₹500 से शुरू होने वाले ठहरने के शानदार विकल्प

Last Updated:December 09, 2025, 12:46 IST
उदयपुर विजिट प्लान स्टे बजट: अगर आप कम बजट में उदयपुर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यहां कई किफायती विकल्प मौजूद हैं, जहां ₹500 से ₹3000 तक में आरामदायक ठहरने की सुविधा आसानी से मिल जाएगी.सबसे पहले बात करते हैं उदयपुर की धर्मशालाओं की. शहर में अलग-अलग समुदायों द्वारा संचालित कई धर्मशालाएं हैं, जिनमें प्रतिदिन लगभग ₹500 खर्च कर आप आराम से रुक सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर अपनी खूबसूरती और शांत झीलों की वजह से देश-विदेश में पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है. विंटर वेकेशन, क्रिसमस और न्यू ईयर के साथ ही यहां हर साल हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. पर्यटन सीजन पीक पर होने से होटल रेट्स अचानक बढ़ जाते हैं और शहर काफी महंगा हो जाता है. ऐसे में अगर आप कम बजट में उदयपुर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यहां कई किफायती विकल्प मौजूद हैं, जहां ₹500 से ₹3000 तक में आरामदायक ठहरने की सुविधा आसानी से मिल जाएगी.
सरकारी दरों पर मिल जाएंगे धर्मशाला
सरकारी दरों पर धर्मशाला में मिलने वाले ये कमरे साफ-सुथरे, सुरक्षित और उचित सुविधाओं के साथ उपलब्ध होते हैं. यहां आप कम खर्च में ठहरने के साथ ही शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. उदयपुर का ओल्ड सिटी एरिया अपने होमस्टे के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां कई घरों को होमस्टे में तब्दील किया गया है, जहां पर्यटकों को घर जैसा माहौल और स्थानीय संस्कृति का अनुभव मिलता है. इन होमस्टे का किराया प्रतिदिन ₹500 से ₹2000 तक है. खास बात यह है कि ये ज्यादातर सिटी पैलेस, पिछोला, जगदीश मंदिर और घाटों के आसपास ही स्थित हैं, जिससे घूमने-फिरने में समय और पैसा दोनों बच जाते हैं.
आपके बजट के अनुरूप भी ठहरने के लिए मिल जाएगा होटल
अब बात करते हैं ₹1500 से ₹3000 तक के बजट होटल की. ऐसे होटल शहर में बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जहां ठहरने के साथ ही खाने की सुविधा भी मिल जाती है. कई होटल तो पर्यटन स्थलों के पास ही हैं, जो घूमने वालों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होते हैं. अगर आपको इंटरनेट पर इन जगहों की जानकारी ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. उदयपुर पहुंचकर किसी भी ऑटो या टैक्सी चालक से पूछकर आप आसानी से इन जगहों तक पहुंच सकते हैं. स्थानीय ड्राइवर पर्यटकों को बजट-फ्रेंडली ठिकानों पर ले जाने में मदद भी करते हैं. सर्दियों में महंगा होने के बावजूद उदयपुर कम बजट यात्रा के लिए आज भी बेहतरीन शहर है, बस थोड़ा स्मार्ट प्लान बनाने की जरूरत है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 09, 2025, 12:46 IST
homelifestyle
लो बजट में उदयपुर घूमना हैं? इन सस्ते ठिकानों में मिल जाएगी आरामदायक स्टे



