NSUI Protest- Activists Begged – NSUI protest- कार्यकर्ताओं ने मांगी भीख

NSUI rajasthan protest- का शेम ऑन यू मोदी जी कैंपेन गुरुवार को भी जारी रहा

जयपुर।
NSUI Rajasthan का Shame on you Modiji कैंपेन गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता लॉ कॉलेज के निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र गोरा के नेतृत्व में रिद्धि सिद्धि चौराहे पर एकत्र हुए और हाथों में शेम ऑन यू मोदी जी की तख्तियां हाथ में लेकर भीख मांगी।गौरतलब है कि एनएसयूआई राजस्थान को यह कैम्पेन पीएम मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान विवि परिसर से शुरू हुआ था, इसके बाद रामबाग सर्किल और महारानी कॉलेज के बाहर भी इसी प्रकार से कार्यकर्ताओं ने मोदी के विरोध में रैली निकाल कर वहां से गुजरने वाले आमजन से भीख मांगी थी।
रीट परीक्षार्थी कर सकेंगे मेट्रो निशुल्क यात्रा
– मैट्रो अथोरिटी की अनुमति का इंतजार
जयपुर. यहां आयोजित होने वाली रीट भर्ती 2021 के परीक्षार्थी जयपुर मेट्रो में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। जिला प्रशासन की ओर से मैट्रो अथोरिटी से मांग की है। भेजे गए प्रस्ताव में 25 व 26 सितंबर तक समय से एक घंटे पूर्व एवं रात्रि 12 बजे तक मेट्रो संचालन की मांग की है। इसे लेकर जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की अनुमति का इंतजार है।