NSUI student leaders’ hunger strike, three student leaders’ health det | एनएसयूआई छात्रनेताओं की भूख हड़ताल, तीन छात्र नेताओं की तबीयत बिगड़ी
राजस्थान विवि के मुख्यद्वार पर पिछले तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई के तीन छात्रनेताओं की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
जयपुर
Updated: July 25, 2022 09:27:02 pm
तीसरे दिन भी जारी एनएसयूआई छात्रनेताओं की भूखहड़ताल
पांच में से तीन छात्र नेताओं की तबीयत बिगड़ी
अस्पताल में करवाया भर्ती
12 दिन से चल रहा है धरना
महाराजा कॉलेज की भूमि अवाप्त करने का विरोध
जयपुर
राजस्थान विवि के मुख्यद्वार पर पिछले तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई के तीन छात्रनेताओं की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। महाराजा कॉलेज की भूमि अवाप्त किए जाने के विरोध में एनएसयूआई छात्रनेता पिछले 12 दिन से विवि के मुख्य द्वार के पास धरने पर बैठे हैं, जबकि तीन दिन पहले इन छात्रनेताओं ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी,सोमवार दोपहर एक कार्यकर्ता आलोक शर्मा की तबीयत खराब हो गई ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद शाम को दो और कार्यकर्ताओं अभिषेक रॉयल चौधरी और हितेश यादव की भी तबीयत बिगड़ गई ऐसे में उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से पांच छात्रनेता यहं भूख हड़ताल पर बैठे थे। एनएसयूआई के विवि इकाई अध्यक्ष अमरदीप परिहार का कहना है कि जब तक सरकार भूमि अवाप्त करने का निर्णय वापस नहीं लेती धरना जारी रहेगा। हम कॉलेज की एक इंच भूमि भी नहीं लेने देंगे।

एनएसयूआई छात्रनेताओं की भूख हड़ताल, तीन छात्र नेताओं की तबीयत बिगड़ी
अगली खबर