NTA Answer Key 2023: कब जारी होंगी UGC और CSIR परीक्षाओं की आंसर-की? पहले से नोट कर लें वेबसाइट

नई दिल्ली (NTA Answer Key 2023). एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षा आयोजित करवाती है. दिसंबर, 2023 में हुईं दोनों परीक्षाओं की आंसर की जारी होने वाली हैं. फिलहाल एनटीए ने इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि एनटीए जल्द ही दोनों परीक्षाओं की आंसर की जारी कर देगा.
एनटीए की यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे. दोनों परीक्षाएं देशभर के कई केंद्रों में आयोजित की गई थीं. पिछले कुछ सालों का पैटर्न देखें तो एनटीए जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में मुख्य परीक्षाओं की आंसर-की और फिर उसके बाद रिजल्ट की घोषणा करेगा. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और csirnet.nta.ac.in पर नजर बनाकर रखें.
NTA Answer Key 2023: यूजीसी नेट 2023 आंसर की कहां जारी होगी?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर-की ugcnet.nta.ac.in पर जारी करेगी. इस वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉग-इन करके आंसर की (UGC NET Answer Key 2023) डाउनलोड कर सकेंगे. किसी प्रश्न पर आपत्ति होने की स्थिति में निर्धारित शुल्क जमाकर क्वेरी सबमिट कर सकते हैं (UGC NET December 2023 Answer Key).
NTA Answer Key 2023: सीएसआईआर नेट 2023 आंसर की कहां जारी होगी?
सीएसआईआर नेट दिसंबर 2023 आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट, csirnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार लिंक एक्टिव होने के बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन करके आंसर की (CSIR NET Answer Key 2023) चेक कर सकेंगे. इसमें भी निर्धारित शुल्क के साथ प्रति प्रश्न पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
इन ऑफिशियल वेबसाइट्स के साथ ही nta.ac.in पर भी आंसर की और रिजल्ट से संबंधित अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
24 जनवरी से है परीक्षा, 1 दिन भी न करें बर्बाद, ऐसे बनाएं हर हफ्ते का प्लान
बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे 95% से ज्यादा मार्क्स, बस कर लें ये 1 काम
.
Tags: Competitive exams, CSIR, Ugc, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 15:29 IST