NTA released changes in 11 answers of provisional answer key after objections to the final answer – News18 हिंदी

रिपोर्ट-शक्ति सिंह
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई-मेन अप्रैल की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. प्रोविजनल आंसर की आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है. इसमें 11 जवाबों में बदलाव किया गया है. इसमें 4 ड्रॉप किए गए है और 7 सवालों के जवाब बदले गए हैं. एक जवाब गुजराती भाषा में बदला गया है.
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया एलन के स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट एडवाइज के बाद जिन 15 जवाबों पर आपत्ति दर्ज करवाई थी. इसमें से 6 में बदलाव किया गया है. एनटीए की ओर से जिन11 जवाबों में बदलाव किया गया है उनमें से 6 मैथेमेटिक्स के हैं. इनमें 4 जवाबों को ड्रॉप किया गया है. मैथ्स के ही 1 जवाब को गुजराती भाषा में बदलाव किया गया है. कैमेस्ट्री के 5 जवाबों में बदलाव किए गए हैं.
किन प्रश्नों में बदलाव
तिथियों के अनुसार हुए बदलावों की बात करें तो 4 अप्रैल को हुई परीक्षा के 4 जवाबों में बदलाव किए गए. इसमें पहली शिफ्ट के 3 और दूसरी शिफ्ट का 1 जवाब था. 5 अप्रैल की परीक्षा के पहली पारी का 1 जवाब बदला गया. इसी तरह 6 अप्रैल को 4 जवाब बदले गए इसमें 3 पहली शिफ्ट और 1 दूसरी शिफ्ट, 8 अप्रैल को 1 सवाल प्रथम शिफ्ट और 9 अप्रैल को पहली पारी के एक जवाब में बदलाव किया गया है.
.
Tags: Career Guidance, JEE, Kota news updates, Local18
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 12:58 IST