NEET 2025 पेपर लीक की अफवाह पर NTA का डिजिटल एक्शन, 122 सोशल मीडिया चैनल्स पर ताला

NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर कथित पेपर लीक की अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने डिजिटल मोर्चे पर बड़ा एक्शन लिया है. एजेंसी ने ऐसे 122 सोशल मीडिया चैनलों/ग्रुप्स की पहचान की है, जो फर्जी पेपर लीक के दावे कर छात्रों को गुमराह कर रहे थे.
कहां से हुई शुरुआत?NTA को अपने Suspicious Claims Reporting Portal पर बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें छात्रों और अभिभावकों ने पेपर लीक से जुड़ी पोस्ट्स और मैसेजेस की सूचना दी थी. इस आधार पर NTA ने 106 Telegram चैनल्स और 16 Instagram ग्रुप्स की जांच कर उन्हें अफवाह फैलाने का दोषी पाया.
साइबर एजेंसियों को सौंपी गई जानकारीइन चैनलों की जानकारी गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) को सौंप दी गई है. अब इन पर कानूनी और साइबर जांच शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही, NTA ने Telegram और Instagram से इन ग्रुप्स को हटाने और उनके एडमिन्स की जानकारी साझा करने की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
NTA का फर्जीवाड़ा रिपोर्टिंग पोर्टलNTA ने 26 अप्रैल 2025 को एक विशेष पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए छात्र, अभिभावक या कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकता है. अब तक इस पोर्टल पर 1500 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें से अधिकतर Telegram ग्रुप्स से संबंधित थीं. शिकायत दर्ज कराने की अंतिम तिथि 4 मई 2025, शाम 5 बजे तक है.
कानून क्या कहता है?Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति परीक्षा प्रणाली को धोखा देने या गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो उस पर कड़ी कानूनी सजा का प्रावधान है.
NTA की सख्त चेतावनीएजेंसी ने स्पष्ट किया है कि छात्र किसी भी भ्रामक सूचना के झांसे में न आएं, न ही ऐसे ग्रुप्स का हिस्सा बनें. यदि किसी को कोई संदिग्ध जानकारी मिलती है, तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें. NTA ने कहा कि गुमराह न हों, अफवाहों से बचें और सच्ची जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से लें.
ये भी पढ़ें…UPSC की तैयारी में की ये चूक, तो रिजल्ट में आएगा अफसोस! IAS-IPS बनने का सपना रह जाएगा अधूरासीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें यहां कब होगा जारी