दीपावली और छठ पूजा पर राहत… ट्रेन में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या, स्पेशल ट्रेन के 12 नए फेरे!

Last Updated:October 17, 2025, 22:56 IST
Jalore News: दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे ने राजकोट–लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 12 फेरे बढ़ाए, जिससे जालोर, जयपुर, नैनीताल, कैची धाम तक यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी.
ख़बरें फटाफट
जालौर. त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और दीपावली व छठ पूजा के मौके पर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. जोधपुर मंडल से होकर गुजरने वाली राजकोट–लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 12 अतिरिक्त फेरे बढ़ा दिए गए हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और कनेक्टिविटी मिलेगी. इस फैसले से त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और सीटों की कमी की समस्या से राहत मिलेगी.
यात्रियों के लिए अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्थारेलवे ने न केवल फेरे बढ़ाए हैं, बल्कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े हैं. इससे दीपावली और छठ पूजा के समय टिकट की कमी और भीड़भाड़ की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और आवश्यकतानुसार आगे भी ऐसी स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा.
कब और कहां चलेगी ट्रेन
राजकोट–लालकुआं ट्रेन हर सप्ताह एक बार चलेगी. राजकोट से चलने वाली यह ट्रेन जालोर, जोधपुर और जयपुर होते हुए उत्तराखंड तक जाएगी, जबकि वापसी में लालकुआं से जालोर होते हुए राजकोट पहुंचेगी. अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन त्योहारों के समय यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है, क्योंकि अब जालोर से जयपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों तक यात्रा न केवल सुविधाजनक होगी, बल्कि समय की बचत भी करेगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 22:56 IST
homerajasthan
दीपावली-छठ पर राहत… बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या, स्पेशल ट्रेन के 12 नए फेरे!