चार साल में टेस्ट शतकों की संख्या दोगुनी की ,फैब-4 के 3 बैटर्स को पछाड़ा, अब खतरे में यूसुफ का महारिकॉर्ड
नई दिल्ली. इंग्लैंड के बैटर जो रूट इस समय सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. उनके बैट से इस समय रनों की बरसात हो रही है. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रूट अब तक दो टेस्ट मैचों में 116.66 के भारीभरकम औसत से 350 रन (सर्वोच्च 143 रन) बना चुके हैं जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. मेजबान इंग्लैंड टीम को सीरीज के दोनों टेस्ट जिताने में उनकी बैटिंग का अहम योगदान रहा है. तीसरा टेस्ट 6 सितंबर से ओवल में होना है और क्लीन स्वीप से बचने के लिए श्रीलंका टीम के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती रूट को जल्द आउट करने की है.
टेस्ट क्रिकेट में इस समय चार धाकड़ प्लेयर – इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith), न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) और भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी-अपनी टीमों के आधारस्तंभ हैं. इस चौकड़ी को फेबुलस 4 या Fab 4 का नाम दिया गया है. ‘फैब 4’ का टॉप परफॉर्मर बनने के लिए इन चारों में कड़ा मुकाबला है लेकिन मौजूदा समय में तो रूट की ‘चकाचौंध’ के आगे अन्य तीनों बैटर की चमक धुंधली पड़ रही है. 2021 से रूट ने अपने ‘मिडास टच’ से इन तीनों को पीछे छोड़ दिया है.
2021 से अब तक 17 शतक जड़ चुके रूटजनवरी 2021 से रूट ने रन बनाने और शतक जड़ने के मामले में जिस तरह से ‘फर्राटा’ मारा है, वह काबिलेतारीफ है. 2020 तक फैब 4 के चारों बैटरों में सबसे कम शतक रूट (17) के ही थे. 2020 तक कोहली ने 27, स्मिथ ने 26 और विलियमयन ने 23 शतक लगाए थे लेकिन जनवरी 2021 से अगस्त 2024 तक 17 शतक जड़ते हुए रूट 34 शतकों के साथ सबसे आगे निकल चुके हैं. विलियमसन और स्मिथ 32-32 शतकों के साथ इस समय रूट के सबसे करीब हैं जबकि कोहली ने 29 सैकड़े जमाए हैं.
1 जनवरी 2021 से अगस्त 2024 तक जो रूट के 17 टेस्ट शतक228 रन बनाम श्रीलंका (गॉल)186 रन बनाम श्रीलंका (गॉल)218 रन बनाम भारत(चेन्नई)109 रन बनाम भारत (नॉटिंघम)180* रन बनाम भारत (लॉर्ड्स)121 रन बनाम भारत (लीड्स)109 रन बनाम वेस्टइंडीज (नॉर्थ साउंड)153 रन बनाम वेस्टइंडीज (ब्रिजटाउन)115* रन बनाम न्यूजीलैंड (लॉर्ड्स)176 रन बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)142* रन बनाम भारत (बर्मिंघम)153* रन बनाम न्यूजीलैंड (वेलिंगटन)118* रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (बर्मिंघम)122* रन बनाम भारत (रांची)122 रन बनाम वेस्टइंडीज (नॉटिंघम)143 रन बनाम श्रीलंका (लॉर्ड्स)103 रन बनाम श्रीलंका (लॉर्ड्स)
टेस्ट मैच में किसने फेंकीं सबसे अधिक नो-बॉल, लिस्ट में पाकिस्तान-श्रीलंका के महान बॉलर भी शामिल
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन लगाने वाले बैटरश्रीलंका सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रूट इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने इस रेस में एलिस्टर कुक (33 शतक) को पीछे छोड़ा है. 33 साल के रूट ने अब तक 145 टेस्ट में 34 शतकों की मदद से 12377 रन बनाए हैं. वे रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टर कुक और कुमार संगकारा से ही पीछे हैं. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि भविष्य में सचिन के 15 हजार 921 टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को यदि कोई बैटर तोड़ सकता है तो वे रूट ही हैं. ओवरऑल टेस्ट रनों की इस रेस में स्टीव स्मिथ (109 मैचों में 9685 रन, औसत 56.97), विराट कोहली (113 मैचों में 8848 रन, औसत 49.15) और केन विलियमसन (100 मैचों में 8743 रन, औसत 54.98) रूट से काफी पीछे हैं.
कछुए की गति से बैटिंग करते थे यह पिता-पुत्र, टेस्ट क्रिकेट में बनाए दो खास रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टॉप बैटररूट इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. WTC 2023-25 में इस स्टाइलिश बैटर ने अब तक 15 मैचों की 27 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 1373 रन (औसत 57.20) बनाए हैं, इसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक हैं. इस मामले में स्टीव स्मिथ (12 मैचों में 35.14 के औसत और एक शतक की मदद से 738 रन), विलियमसन (6 मैचों में 56.27 के औसत और 4 शतक की मदद से 619 रन)और कोहली (4 मैचों में 61.50 के औसत और एक शतक की मदद से 369 रन) के आसपास भी नहीं हैं. यह सही है कि विलियमसन और कोहली ने इस दौरान अच्छा रन औसत है लेकिन इन दोनों की तुलना में दोगुने से अधिक मैच खेलने के बावजूद रूट में बैटिंग में कंसिस्टेंसी को बरकरार रखा है. विलियमसन चोट और कोहली पारिवारिक कारणों से इस सीजन में ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं.
ब्रायन लारा की 501 रन की पारी मैदान पर देखी और हनीफ की 499 की भी, इंग्लैंड से खेला क्रिकेट
यूसुफ का महारिकॉर्ड तोड़ने का है मौका
रूट ने यदि इस साल आगे भी बैटिंग का अपना सुनहरा दौर जारी रखा तो वे एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने के पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (पुराना नाम यूसुफ योहाना) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने 2016 में 11 टेस्ट में 99.93 के औसत से सर्वाधिक 1788 रन (9 शतक) बनाए थे. रूट इस वर्ष अब तक 10 टेस्ट में 961 रन बना चुके हैं, उन्हें 2024 में अभी 7 टेस्ट और खेलने हैं यदि वे 828 रन बनाने में सफल रहे तो यूसुफ का रिकॉर्ड अपने नाम पर कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें अपने प्रदर्शन के मौजूदा स्तर को बरकरार रखना होगा. बता दें, श्रीलंका के खिलाफ ओवल टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड टीम को तीन टेस्ट के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है जबकि न्यूजीलैंड इतने ही टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर आएगी.
Tags: England vs Sri lanka, Joe Root, Kane williamson, Steve Smith, Test cricket, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:49 IST