Nursing workers strike continues for 22 days | नर्सिंग कर्मियों का 22 दिन से धरना जारी, कल जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन

जयपुरPublished: Aug 09, 2023 09:59:15 pm
नर्सिंग कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
नर्सिंग कर्मियों का 22 दिन से धरना जारी, कल जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन,नर्सिंग कर्मियों का 22 दिन से धरना जारी, कल जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन
जयपुर। नर्सिंग कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 11 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर नर्सिंग कर्मियों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला संयोजक अनेश सैनी ने कहा कि नर्सेज कर्मी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगें रख रहें है। लेकिन अब तक नर्सेज कर्मियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। नर्सेज कर्मियों की सरकार की ओर से उपेक्षा की गई है। जिसे अब तक बर्दास्त किया गया, लेकिन अब नहीं किया जाएगा। अब नर्सेज को उनका हक मिलना ही चाहिए। इसे लेकर नर्सेज अपनी ताकत सरकार को दिखाएगी।