नुसरत भरूचा ने राइजिंग भारत समिट 2025 में आउटसाइडर की मुश्किलें बताईं

नई दिल्ली. हाल ही में एक्ट्रेस नुशरत भरूचा न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 में नजर आईं, जहां उन्होंने आउटसाइडर vs इनसाइडर की बहस पर बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें इस बात से कोई परहेज नहीं है कि किसे कौन से रोल मिल रहे हैं.
समिट में नुसरत भरुचा से ये पूछा गया कि औरत होने के नाते अलग चैलेंज होते हैं. ऊपर से अगर आप फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से आती हैं, तो वो एक और लेयर जोड़ देता है स्ट्रगल में. या फिर हम मान लें कि सिर्फ टैलेंट हो तो सब कुछ अपने-आप मिल जाता है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बड़ी बेबाकी से खुलासा किया कि वह किसी चीज के बारे में गलत नहीं सोचती.
टॉप एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ बनी सुपरस्टार की पत्नी, 13 साल में टूटी शादी, आज भी अकेली हैं सनी देओल की ये हीरोइन
आउटसाइडर होन की मुश्किलें…अपनी बात रखते हुए नुसरत ने कहा, टैलेंट जरूरी है, लेकिन इंडस्ट्री में ‘आउटसाइडर’ होना अपने साथ कई मुश्किलें लाता है. हां, उसके कुछ फायदे भी होते हैं, लेकिन मैं बैलेंस बनाकर जवाब नहीं दूंगी. मैं साफ-साफ बताऊंगी कि नुकसान क्या-क्या हैं. मैं बाहर से मस्तीभरी और खुशमिजाज लगती हूं, जो मैं हूं भी, लेकिन अंदर से मैं बहुत रियलिस्टिक सोच रखने वाली लड़की हूं. मैं किसी भ्रम में नहीं जीती, किसी से जलन नहीं पालती, न ही किसी के लिए कड़वाहट रखती हूं. ‘इसको फिल्म मिल गई और मुझे क्यों नहीं?’.ये सोचने से बेहतर है खुद से सवाल करना कि ‘मुझे क्यों नहीं मिली?’ शायद मुझमें कहीं कमी रही हो. मैं अपने सच में जीती हूं, और अगर कोई फिल्म मुझे नहीं मिली, तो उसके पीछे कोई वजह रही होगी. ये मानना ही ग्रोथ है. किसी और को क्या मिला, वो मेरा मुद्दा नहीं है. मैं अपनी एनर्जी वहीं लगाती हूं, जहां वो सच में मायने रखे.’
कभी-कभी दिल करता है कि मैं भी उस तरह के फिल्मी परिवार से आती, जहां अपने लोग होते जो अपने अनुभवों के जरिए मेरी ग्रोथ में मदद करते. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, ये माहौल मुझे खुद बनाना पड़ता है. जब फिल्मों की बात आती है तो वहां भी एक किस्म का बटवारा है जैसे कि आउटसाइडर को कौन-सी फिल्में मिलेंगी, कौन से बैनर उसे नहीं देखेंगे. मैंने तो ये तक सुना है कि ‘तुम्हारा पोस्टर लुक अच्छा नहीं है, इसलिए किसी और को कास्ट करेंगे. कभी कहते हैं, ‘इसके फॉलोअर्स ज्यादा हैं, इसको ले लेते हैं.’, चाहे वो किसी भी फिल्मी बैकग्राउंड से न आती हो. तो हां, बहुत कुछ है जो मुझे भी झेलना पड़ा है. लेकिन ये सब चीजें मुझे रोकती नहीं.’
बता दें कि नुसरत भरूचा ने इंडस्ट्री में अपने दम पर फिल्में बनाई हैं. वह हर तरह के रोल से दर्शकों का दिल जीते लेती हैं.