98वें ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’, खुशी से गदगद हुए विवेक ओबेरॉय, ‘हमारे पूर्वजों की दहाड़ है’

Last Updated:January 11, 2026, 10:22 IST
‘कांतारा: चैप्टर 1’ को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की पात्र फिल्मों की सूची में शामिल किया गया है. 317 फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है जो बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के पात्र हैं. ऋषभ शेट्टी की फिल्म की इस उपलब्धि पर विवेक ओबेरॉय खुशी से गदगद हो उठे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर एक्टर औऱ फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी.
ख़बरें फटाफट
विवेक ओबेरॉय ने ऋषभ शेट्टी को बधाई दी.
नई दिल्ली. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की दिशा में एक और अहम उपलब्धि हासिल कर ली है. फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए पात्र फिल्मों की सूची में शामिल किया गया है. 317 फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है जो बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के पात्र हैं. इस ऐतिहासिक मौके पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ऋषभ शेट्टी और पूरी टीम को बधाई दी है.
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में 98वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए योग्य फीचर फिल्मों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस लिस्ट में कुल 317 फिल्में शामिल हैं, जिनमें से 201 फिल्में प्रतिष्ठित बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए क्वालिफाई करती हैं. खास बात यह है कि इस सूची में चार भारतीय फिल्मों ने जगह बनाई है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट’, एम. ससीकुमार की ‘टूरिस्ट फैमिली’ और एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ इस लिस्ट में शामिल हैं.
विवेक ओबेरॉय ने कांतारा चैप्टर 1 की टीम को दी बधाई
What was once a sacred ritual, guarded by the ancient spirits of Tulunad, has now erupted into a global inferno. Bhuta Kola has transcended borders, shattering the silence to become a worldwide phenomenon.
Massive congratulations, my brother @shetty_rishab on qualifying for the… https://t.co/s17gsphCME



