Nutrition Payment Not Received For Two Years – nutritional supplements: दो साल से नहीं मिला पोषाहार का भुगतान

nutritional supplements:
पोषाहार का भुगतान नहीं किया सरकार ने
महिलाकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
दो साल से नहीं मिला पोषाहार का भुगतान

nutritional supplements:
राज्यभर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर दिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पूरक पोषाहार सरकार ने ले तो लिया, लेकिन दो सालों से उसका भुगतान नहीं किया। ऐसे में महिला स्वयं सहायता समूहों पर आर्थिक संकट आ गया है। यह स्वयं सहायता समूह ही इन केंद्रों को पोषाहार उपलब्ध करवाते हैं। इन समूहों से जुड़ी महिलाओं दो साल से सरकार से समय पर भुगतान की मांग कर रही हैं, लेकिन अब तक भुगतान ना होने से नाराज महिलाओं ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर पोषाहार का भुगतान करने की मांग की।
आर्थिक संकट झेल रही
अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के संरक्षक छोटीलाल बुनकर ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिनस्थ आंगनबाड़ी केन्द्रो में पौषाहार की आपूर्ति अल्प मुनाफे पर उधार एवं ब्याज पर राशि उठाकर कोरोनाकाल से पूर्व आपूर्ति की थी। जिसका भुगतान 2 साल से नहीं करने से इन समूह की महिलाओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली से पूर्व बकाया भुगतान को लेकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जयपुर कलेक्ट्रट को दिया गया।