Rajasthan
NWR does away with paper chart, gives online Machines to TTEs | खुशखबर : रेलवे के इस कदम से कंफर्म टिकट के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
जयपुरPublished: Apr 05, 2023 12:15:15 am
रेलवे ट्रेनों में बरसों से चली आ रही पेपर चार्ट प्रणाली खत्म करने में जुटा है। इसके लिए रेलवे टीटीई स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन (एचएचटी) मशीन दी जा रही है। इससे न केवल टिकट चैकिंग स्टाफ को सहूलियत मिल रही है बल्कि आरएसी टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिल रही है।
Hand Held Machine
जयपुर. रेलवे ट्रेनों में बरसों से चली आ रही पेपर चार्ट प्रणाली खत्म करने में जुटा है। इसके लिए रेलवे टीटीई स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन (एचएचटी) मशीन दी जा रही है। इससे न केवल टिकट चैकिंग स्टाफ को सहूलियत मिल रही है बल्कि आरएसी टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिल रही है।